February 11, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

डा अयाज हैदर बने जनसुराज का संस्थापक सदस्य । जनसुराज को बूथस्तर पर मजबूत करने का संकल्प ।

डा अयाज हैदर बने जनसुराज का संस्थापक सदस्य ।
जनसुराज को बूथस्तर पर मजबूत करने का संकल्प ।

कुमारी धीरज सिंह की रिपोर्ट

सिवान ।जिला मुख्यालय के हरदिया मोड़ ,छपरा रोड स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय में रविवार को जनसुराज के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिलाअध्यक्ष इंतखाब अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।सर्वप्रथम
सर्वधर्म प्रार्थना के साथ बैठक आरम्भ हुआ तथा नये लोगों को जनसुराज के संस्थापक सदस्य बनाया गया जिसमें मुख्य रूप से डा अयाज हैदर पिता डा कुर्बान हैदर पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद सिवान ,राजेश कुमार यादव,ख्वाजा हसन,विनीत कुमार सिंह,
डा अयाज हैदर
ने कहा कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की दशा व दिशा बदलने का संकल्प लिया है जो समय की मांग है और इसे पूर्ण करने में मेरी भी सहभागिता हो इसी उद्देश्य को लेकर जनसुराज का संस्थापक सदस्य बने ।
जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने जनसुराज को जनजन तक पहुचाने का अपील किया तथा इसे बूथ स्तर पर मजबूत करने पर बल दिया ।
छात्र नेता विनीत कुमार सिंह ने बताया कि जनसुराज की नीति एवं नियत दोनों ही जनप्रिय है जो मुझे जनसुराज से जुड़ने के लिए प्रभावित किया ।

पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद राजेश यादव ने
बताया कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा,कृषि,रोजगार एवं अर्थ पर जो मॉडल तैयार किये है
वह जनहित का है जिसे
आमजन तक ले जाने के लिए जनसुराजी साथी बना ।

इस मौक पर जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह जिला प्रवक्ता डॉ शहनवाज आलम,जिला महिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा,
नरसिंह चौहान, बबन तिवारी,गजाधर सिंह,नंद जी राम,मुन्ना पांडेय,विनोद श्रीवास्तव,जिला सचिव नुरालाम,अनुमंडल अध्यक्ष बड़हरिया अनिता आचार्या,डा सबीना जावेद,अरविंद पांडेय,गीता देवी,अभिषेक कुमार,दिनेश पाठक, एंटू राय आदि जनसुराजी साथी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.