सिंघिया घाट प्लेटफॉर्म पर यात्रिसेड क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को हो रही हैं असुविधा
सिंघिया घाट प्लेटफॉर्म पर यात्रिसेड क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को हो रही हैं असुविधा
विभूतिपुर/समस्तीपुर
समस्तीपुर खगड़िया रेल खण्ड के बीच सिंघिया घाट स्टेशन के प्लेटफार्म सख्या 01 एवम 02 पर यात्री ट्रेन पकड़ने के क्रम धूप तथा बारिश से बचकर बैठने लिए बने06 यात्री सेडो में से पांच खत्म हो चुका। जिससे लगातार हो रहे वर्षा के कारण यात्रा करने वाले यात्रियो को वारिश में भींग कर ट्रेन पकड़ना एवम ट्रेन से उतरना पड़ता है। जिससे यात्रियो का समान, टिकट तथा कागजात भी भींग जाता है। जिस कारण लोगो को ऑफिसियल कागज, डॉक्टर की पर्ची भी खराब हो जाता है। यात्रियो को इस परेशानी से निजात हेतु मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर तथा क्षेत्रीय रेल महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को अभिलम्ब ध्यान देते हुए इन टूटे हुए यात्री सेड के स्थान पर नया सेड निर्माण करना चाहिए। ताकि यात्रियो को वर्षा एवम धूप के समय भी ट्रेन पकड़ने तथा ट्रेन से उतरने के समय इसका फायदा मिल सके ।इस माँग को दैनिक यात्री संघ के स्टेशन सयोंजक मनोज कुमार ने ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है।