महुआ अनुमंडल के सभी सब स्टेशनों में आज 4 घंटे बाधित
महुआ अनुमंडल के सभी सब स्टेशनों में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली
महुआ। रेणु सिंह
गुरुवार को महुआ अनुमंडल के सभी सब स्टेशनों में चार घंटे बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उप ग्रिड सलहा में मेंटेनेंस का कार्य होगा। जिससे उपभोक्ताओं को चार घंटे तक बिजली नहीं मिल पाएगी।
बुधवार को जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता सुशांत कुमार ने बताया कि जंदाहा के सलहा सब ग्रिड 33 केवीए में मेंटेनेंस का कार्य पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न 2 बजे तक चलेगा। इसके कारण महुआ, पातेपुर, पिरोई, चेहराकला सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली चार घंटे बाधित रहेगी। उन्होंने इसके पूर्व पानी भंडारण आदि कर लेने की अपील उपभोक्ताओं से की है।