अवैध नर्सिंग होम पर चला प्रशासन का डंडा ,एक नर्सिंग होम सील।
1 min readअवैध नर्सिंग होम पर चला प्रशासन का डंडा ,एक नर्सिंग होम सील।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली! महुआ ,प्रखंड क्षेत्र के गांव से लेकर शहर तक कई क्षेत्रों में सरकार के मानक के विरुद्ध कई अवैध नर्सिंग होम फल फूल रहे है ,जिसमें गरीब एवं लाचार मरीजों का दोहन जारी है। प्रखंड क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत अंतर्गत जिरवाड़ा चौक पर संचालित हिंदुस्तान नर्सिंग होम पर प्रशासन की नजर पड़ी और उसे बंद करने का फरमान जारी किया ।
अनुमंडल चिकित्सा उपाध्यक्ष डॉ मनोरंजन कुमार सिंह , अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा एवं महुआ थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारते हुए सील कर दिया। नर्सिंग होम पर छापामारी की खबर स्वास्थ्य माफिया में हरकम मचा दी ।अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक अपने-अपने नर्सिंग होम को बंद कर फरार होते दिखे । भय इस कदर फैल गई कि अपने नर्सिंग होम के बंद होने के भय हर किसी के चेहरे पर दिखने लगी । पत्रकारों से बात करते हुए महुआ अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर इस नर्सिंग होम को सील किया गया ।नियमानुकूल आगे की कार्रवाई की जाएगी । आज के प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक संचालित अवैध नर्सिंग होम पर क्या प्रभाव पड़ता है या फिर अवैध रूप से साठ घाट होती है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा।