शहादत दिवस के रूप में मनी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
शहादत दिवस के रूप में मनी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
महुआ। रेणु सिंह
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मंगलवार को शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर यहां उनकी आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं उनके प्रिय गीत रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम गाए गए।
महुआ गांधी स्मारक और प्रखंड कार्यालय स्थित बापू की प्रतिमा पर अमर कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार यादव, मनोज जायसवाल, प्रेम चौधरी, बबलू चौधरी, हीरा चौधरी, संजीव, सुमित आदि लोगों ने पहुंचकर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां पर लोगों ने उनके प्रिया गीत भी गाए। आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में शिक्षक संघ के पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल हरपुर टारा में निदेशक मनोज कुमार झा व सोनम के नेतृत्व में पूज्य बापू को श्रद्धांजलि दी गई। मां भारती पब्लिक स्कूल छतवारा, आदर्श पब्लिक स्कूल सूरतपुर में भी बापू को याद किया गया।.