क्वाही नगर पंचायत में सरवाइवर नेटवर्क की हुई बैठक :-
1 min readक्वाही नगर पंचायत में सरवाइवर नेटवर्क की हुई बैठक :-
वैशाली जिला अंतर्गत पातेपुर प्रखंड के क्वाही पांचयत के आरम्भ जिला स्तरीय सरवाइवर्स नेटवर्क के बच्चे और कैक्यूनिटी के साथ संयुक्त रोड मैप बनाने हेतु बैठक की गयी । इस बैठक में जहाँ बच्चे खुद से आगे आकर सोशल मैपिंग कर रहे थे वाही ग्रामीण भी बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं को बता रहे थे। बच्चों ने बताया कि हमारे गांव में स्ट्रीट लाइट खराब है, अवगमन के लिए पक्की सड़क का अभाव है तथा क्वाही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 का समुदायिक सौचायल बंद पड़ा हुआ है । बच्चों ने बताया कि हमे विवश होकर खेतो मे शौच करने जाना पड़ता है । जिससे हम बच्चों को बीमार होने की प्रबल संभावना है । बच्चों ने बताया कि हमे ऐसा लगता है कि शौचालय बंद होने से कही न कही लोहिया स्वक्षता मिशन की खिल्ली उड़ाई जा रही है । विदित हो कि समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित लीडरशिप नेक्स प्रोग्राम अंतर्गत आरंभ सरवाइर नेटवर्क के बच्चों का कहना था कि शौचालय को नियमित चालू किया जाय ,हम बच्चों को विद्यालय जाने वाले सड़क की मरम्मत कराई जाय तथा रात्रि में लाइट का प्रबंध कराया जाय। कुछ बच्चों का कहना था कि विद्यालय का शौचालय भी बंद रहता है जिस कारण कुछ बच्चे शौच करने खुले खेतों में जाने को विवश हैँ । जोकि पुनः पढ़न पाठन हेतु विद्यालय वापस नहीं आते हैँ। अंत मे बच्चों ने यह निर्णय लिया की हम सभी इन समस्याओं से लिखित रूप मे वार्ड पार्षद महोदय तथा प्रधानाध्यापक महोदय को अवगत कराएंगे। इस समुदायिक और बच्चों के संयुक्त बैठक में दर्जनों लोग भाग लिए थे ।