जे. एम. एस. कोचिंग सेंटर में 12th के छात्रों को दी गई विदाई ।
1 min readजे. एम. एस. कोचिंग सेंटर में 12th के छात्रों को दी गई विदाई ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।,ग्रुप एडीटर, एन आर इंडिया न्यूज़
वैशाली! पातेपुर, प्रखंड मुख्यालय के पिंटू मार्केट में संचालित जी. एम. एस. कोचिंग सेंटर एवं जे. एम. एस. नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सेंटर के 12th के छात्र छात्राओं को एक साधे समारोह में विदाई दी गई । ये विद्यार्थी दो वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद पहली फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे । संस्थान के निदेशक अजीत कुमार एवं प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के सभी विधाओं को समझा कर पढ़ाया गया, ताकि परीक्षा में किसी भी तरह के प्रश्न पूछे जाने पर उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े । समारोह में शिक्षक बैद्यनाथ कुमार, विक्रम कुमार, प्रकाश कुमार, अजीत कुमार, अजंत कुमार, राजीव कुमार, त्रिलोकी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे । विदा होने वाले छात्र छात्राओं मेंअंशु ,प्रीति ,पूजा, सबीना ,कंचन, पिंटू ,रूपक ,पूजा , बादल, इमरान, पिंकी ,चांदनी ,संतोष, रोशन, तनुजा, रेयाज,नीतू, प्रियंका, अमरजीत सहित अन्य ने अपनी तैयारी पर संतोष व्यक्त करते हुए अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।