पूर्व मुखिया राजेश्वर राय के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर । रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर हीराराम उर्फ गरजौल पहाड़पुर के पूर्व मुखिया राजेश्वर राय के निधन की खबर से सामाजिक व राजनीतिक महकमें में शोक की लहर फैल गई । पिछले कुछ महीनों से वे बीमार चल रहे थे ,पटना के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । बताते चलें कि श्री राय 2001 से 2006 तक गरजौल पहाड़पुर पंचायत के मुखिया के रूप में सफल कार्यकाल पूर्ण किया । इनके कार्यकाल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उन्नति हुई थी । शिक्षामित्र से लेकर पंचायत शिक्षक के रूप में कई शिक्षाविदों की उनकी अध्यक्षता में पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्ति हुई थी । स्वर्गीय राय अपने छोटे भाई जदयू के वरिष्ठ नेता जागेश्वर राय एवं अनुज रामप्रवेश राय के नेतृत्व में कई बड़ी शिक्षण संस्थाओं की भी स्थापना की । इनका मानना था कि शिक्षा ही एक ऐसी अमोघ शक्ति है जिसके द्वारा कोई भी इंसान किसी भी समस्या से निजात पा सकता है। उनके निधन की खबर सुनते ही स्थानीय महुआ विधानसभा विधायक डॉ मुकेश रौशन, महुआ थाना अध्यक्ष कृष्णानंद झा, पंचायत के मुखिया संजीत कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम रब्बानी ,राजेश मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वर्गीय राजेश्वर राय अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ इस संसार से विदा हुए ।