वैशालीगढ़ में बन रहे बुद्ध स्मृति स्तूप एवम सम्पूर्ण परिसर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
1 min readवैशालीगढ़ में बन रहे बुद्ध स्मृति स्तूप एवम सम्पूर्ण परिसर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य सभी भवनों के प्रगति कार्य का जिलाधिकारी एवम अपर समाहर्ता के द्वारा निरीक्षण किया गया और एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी।
यहां पर मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी,विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर की सौंदर्यीकरण के कार्य का समीक्षा की गयी और कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराई जाय।
जिलाधिकारी को कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि यहां पर दिन-रात कार्य चल रहे हैं। कुल आठ अलग-अलग टीम बनाई गई है।सभी काम को अलग-अलग टीम के माध्यम से संपन्न कराया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य प्रगति में तेजी लाने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट के तहत माइक्रो प्लान बनाया जाए और जो काम शेष रह गए हैं उसकी सूची बनाई जाए। उस पर लगातार वर्कआउट किया जाए एवं जो कार्य पूर्ण हो जा रहे हैं उसको सूची से अलग कर जो शेष कार्य बच रहे हैं उसे पर लगातार फोकस कर उसे पूर्ण कराई जाए।
इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एवं एक प्रशासनिक पदाधिकारी को अलग-अलग कार्यों के लिए लगाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता स्तूप के कार्यों को देखेंगे, सीपीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता स्तूप के बाहर वाले कैंपस के सभी कार्यों को देखेंगे तथा एक प्रशासनिक पदाधिकारी स्तूप के पीछे वाले भाग में चल रहे समतलीकरण से लेकर के अन्य कार्य को देखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आठ टीम की कार्यों का प्रतिदिन अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुसरण करेंगे एवं प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर के अंदर सूखे हुए सभी पौधों एवं पेड़ों को हटा दिया जाए। परिसर का समतलीकरण जल्द से जल्द पूर्ण कराई जाए। परिसर के अंदर बने हुए पथों के दोनों तरफ वृक्षारोपण कर सौंदर्यीकरण करा दी जाए।