बालिका शिक्षा चुनौतियां तथा समाधान विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
बालिका शिक्षा चुनौतियां तथा समाधान विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !पातेपुर, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राइट टू एजुकेशन फोरम, बिहार एवं जागो विहार संस्थान ,प्यारेपुर के बैनर तले उच्च विद्यालय, पहाड़पुर के सभागार में बालिका शिक्षा चुनौतियां तथा समाधान विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया ।सेमिनार का उद्घाटन क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मिंटू सिंह ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा, स्थानीय मुखिया श्रीमती किशोरी देवी एवं सरपंच चूल्हाई बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जागो विहार संस्थान के सचिव चंद्र किशोर सिंह ने की ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे भारतवर्ष में बालिकाओं की शिक्षा में आने वाली बधाएं आर्थिक ,सामाजिक एवं वैचारिक है, जिसके कारण हमारी बेटियां लक्ष्य दूर रह जाती है ।इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों को सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए। बिहार सरकार ने भी बालिका शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को दस हजार,12वीं में पच्चीस हजार तथा स्नातक में पचास हजार रुपए देने की योजना चला रही है ताकि हमारी बेटियां अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें ।समारोह को संबोधित करने वालों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मिंटू सिंह ,स्थानीय मुखिया श्रीमती किशोरी देवी, सरपंच चूल्हाई बैठा ,रमणी संस्थान के प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,सुभाष कुमार सिंह, शिक्षाविद विनोद गोस्वामी ,अंशु कुमारी ,करिश्मा कुमारी, रूबी कुमारी ,नीलम कुमारी ,सरिता कुमारी सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति शामिल थे।