कर्पूरी जयंती शताब्दी समारोह पर जागेश्वर राय के नेतृत्व में गए हजारों लोग
1 min readकर्पूरी जयंती शताब्दी समारोह पर जागेश्वर राय के नेतृत्व में गए हजारों लोग
महुआ। रेणु सिंह
पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में जदयू द्वारा आयोजित कर्पूरी जयंती शताब्दी समारोह के मौके पर वैशाली जिला से पार्टी नेता जागेश्वर राय के नेतृत्व में हजारों लोग पटना गए। बुधवार की अहले सुबह से ही गाड़ियों की काफिला खुलने लगी जो दोपहर तक खुलती रही। महुआ से तो पटना जाने वालों की होड़ रही।
पटना जाने वाले लोगों को जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी। ताकि उन्हें कोई परेशानियां नहीं हो। उन्हें गाड़ी पर ही खाने के डब्बे और बोतल बंद पानी का प्रबंध किया गया था। सभी को गाड़ियों पर खाना पानी दिया गया और वह खुशी में झूमते हुए पटना गए। पटना जाने के लिए लोगों में उत्साह और उमंग था। लोगों ने बताया कि जदयू के एकमात्र नेता जागेश्वर राय है।
जिनके नेतृत्व में वे लोग पटना जा रहे हैं। इधर जागेश्वर राय ने बताया कि वैशाली जिले से हजारों लोग पटना जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह जयंती शताब्दी समारोह ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आह्वान पर उनके द्वारा सैकड़ों गाड़ियां वैशाली जिले से पटना के लिए खोली गई।