शिक्षा ही जीवन में सम्पूर्ण सर्वागीण विकास करता है/ जकी आलम
1 min readशिक्षा ही जीवन में सम्पूर्ण सर्वागीण विकास करता है/ जकी आलम
आदिल शाहपुरी
वैशाली दिनांक :-22/01/2024 को उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर बाजिद कुढ़नी मुजफ्फरपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मिन्टू कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,जकी आलम, प्रधानाध्यापक, मोहम्मद नोमान,शाह आलम,मो एहतेशाम, रीना कुमारी,सुफिया परवीन समेत बड़ी संख्या में पोशाक क्षेत्र के अभिभावक एवं वर्ग के पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल हूए।इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को बारे में बतलाया गया। बिहार के विकास पुरुष आदरणीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के द्वारा मिलने वाले अनुदान राशि एवं भोजन पोशाक पर संवाद चर्च किया गया और आए हुए अभिभावक से विधालय के प्रधान शिक्षक श्री जकी आलम ने कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी जीवन देना चाहते हैं तो अच्छी शिक्षा दिजिए समय पर विधालय भेजिए हम पढ़ने वाले बच्चे एवं बच्चियों का अच्छा भविष्य देने के लिए तत्पर हैं सरकार के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक जी भी यही चाह रहे हैं की हर बच्चा शिक्षित बने श्री जकी आलम ने यह भी कहा कि दुनिया का शिक्षा ही एक ऐसी पद्धति है जिस पर चलकर जिसको प्राप्त करके अपने जीवन में संपूर्ण एवं सर्वांगीण विकास ला सकता है साथ ही समाज को सुसज्जित बनाने में शिक्षा एक पिलर के स्वरूप काम करता है जिस पर मकान का छत अड़ा रहता है और उस मकान में रहने वाले मनुष्य सुरक्षित एवं व्यवस्थित रहते हैं हम आशा करते हैं कि आप सब शिक्षित हैं और शिक्षा के प्रति जागरुक हैं आप अपने बच्चों को समय पर अवश्य स्कूल विद्यालय भेजने का काम करेंगें हम उसे ज्ञान देने का काम करेंगें । शिक्षक जिंदाबाद , शिक्षित समाज जिंदाबाद ।