आशा चयन लक्ष्य बढ़ाने के लिए प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति को लिखा पत्र
1 min readआशा चयन लक्ष्य बढ़ाने के लिए प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति को लिखा पत्र
विभूतिपुर/समस्तीपुर
प्रखंड में आशा चयन लक्ष्य को बढ़ाने के लिए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर के प्रभारी डॉ पी पी सिंह में जिला स्वास्थ्य समिति सह सिविल सर्जन समस्तीपुर को पत्र देकर लक्ष्य बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा है कि विभूतिपुर प्रखंड में 29 पंचायत में 423 वार्ड है जिसमें कुल 439535 जनसंख्या है। जिसमें आशा का लक्ष्य 337 है जो पूर्व कर लिया गया था। इतने बड़े जनसंख्या वाले प्रखंड में लक्षित आशा 337 से काम संभव नहीं हो रहा है। कई पंचायत में 3000 लोगों पर एक आशा का चयन किया गया है। ऐसी स्थिति में कहीं-कहीं आशा विहीन होने के कारण स्वास्थ्य से संबंधित कार्य तथा विभागीय टीकाकरण, कोविड-19 जांच, कोविड-19 टीकाकरण आशा नहीं रहने से लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाती है। इसलिए उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति सह सिविल सर्जन से आवेदन देकर लक्ष्य बढ़ाने की मांग किया है।