June 12, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

जिले में क्षेत्र भ्रमण कर अधिकारी व जनप्रतिनिधि कर रहे हैं टीकाकरण की अपील – कोविड जाँच एवं टीकाकरण के बढ़ावे के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

1 min read

जिले में क्षेत्र भ्रमण कर अधिकारी व जनप्रतिनिधि कर रहे हैं टीकाकरण की अपील

– कोविड जाँच एवं टीकाकरण के बढ़ावे के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

मोतिहारी, 11 जून।
जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों मेहसी, ढाका, आदापुर, छौड़ादानो, मधुबन, चिरैया, सुगौली, पकड़ीदयाल, तुरकौलिया में कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए जोर- शोर से टीकाकरण व कोविड 19 जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल ढाका के उपाधीक्षक कर्नल डॉ एन के साह के द्वारा प्रखंड के सराठा, बरहड़वा, फतेह अहमद, गवान्द्री गाँव सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया । उनके साथ स्वास्थ्य जाँच में डॉ, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ केयर के हेल्थ मैनेजर ने भी सहयोग किया ।

– कोरोना से ठीक हुए मरीजों की हो रही है जाँच:
कर्नल डॉ एन के साह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का भी पता लगाकर उनके घर पहुंच स्वास्थ्य जाँच की जा रही है । ताकि वैसे लोगों की वास्तविक स्थितियों का पता लग सके कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं या अभी भी उन्हें कोई समस्या है?
उन्होंने बताया ठीक हुए लोगों के ऑक्सीजन का स्तर,ब्लड प्रेशर, पल्स, आरबीसी आदि की जांच की जा रही है । जाँच के बाद तुरंत ही उनकी रिपोर्ट साथी एप में भी अपलोड भी किया जा रहा है । साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उचित सलाह भी दी जा रही है । उन्होंने बताया कोरोना के गंभीर मरीजों को फंगस जैसे बीमारियों का डर रहता है । कोविड से ठीक हुए वैसे लोगों को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए । साफ स्वच्छ मास्क लगाना चाहिए । टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से बचने के लिए साफ सफाई, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन जरूर करना चाहिए । ज्यादा धूप में नहीं जाना चाहिए । संतुलित भोजन करना चाहिए ।

– 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का हो रहा है टीकाकरण :
डॉ एन के साह ने बताया लोगों से सम्पर्क कर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है । ताकि लोग कोविड 19 का टीका लगवा के खुद के साथ अपने परिवार समाज को सुरक्षित रख सकें । आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों, व स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है । मुहल्ले के लोग भी खुश हैं कि उन्हें इस महामारी के दौरे में घर से बाहर,अस्पताल भी जाना नहीं पड़ रहा है । आसानी से घर के बगल में ही टीका मिल जा रहा है । टीकाकरण कार्यों में जीएनएम रूपा कुमारी ने भी सहयोग किया।

– प्रखंड विकास पदाधिकारी कर रहे हैं लोगों को जागरूक:
मेहसी प्रखण्ड क्षेत्र के कंकट्टी सहित कई गांवों में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है । लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जगह जगह चौपाल लगाया जा रहा है ताकि लोग निर्भीकता से टीकाकरण कराएं ।

– अफवाहों पर न दें ध्यान:
लोगों द्वारा टीकाकरण के बारे में पूछे जाने पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक दिनेश कुमार यादव ने बताया की अफवाहों पर ध्यान न दें। टीकाकरण के बाद थोडी दिक्कतें हो सकती हैं जैसे किसी को हल्का बुखार, बदन दर्द, हल्का चक्कर, लेकिन इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है । बुखार ज्यादा लगे तो चिकित्सकीय सलाह लें। टीका लेने पर 30 मिनट आराम करना आवश्यक है । टीका लेकर धूप में न जाएं । हल्का सुपाच्य भोजन करें । किसी भी अफवाह में न पड़ें । टीकाकरण जरूर कराएं । कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग कोविड टीकाकरण कराएं । देश में बना हुआ टीका सुरक्षित है ।
वर्तमान समय में टीकाकरण ही वायरस जनित कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे विश्वसनीय माध्यम है। इसलिए निर्धारित आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लेना चाहिए। साथ ही, अपने सगे संबंधियों को भी टीका लेने के लिए जागरूक करना चहिए। जिससे पूरे समाज को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। टीके की दोनों डोज लेने के बाद भी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है।

जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण की अपील की है :
मौके पर जनप्रतिनिधियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना दोहरा मास्क के भीड़ भाड़ के क्षेत्रों में न जाएं । कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं । मौके पर कोविड के जांच दल के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, उपप्रमुख मुस्मात गायत्री, उपमुखिया राम सागर राय, स्वास्थ्य प्रशिक्षक नवलेश प्रसाद,डॉ राजीव रंजन, वार्ड सदस्य -उपेंद्र ठाकुर, लालजी पासवान, जिला समन्वयक अरविन्द कुमार,बीपीएम जीविका विजय कुमार, विकास मित्रा -विपिन कुमार, केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक राजन कुमार, जीएनएम कुमारी श्वेता रानी व एएनएम भारती कुमारी,अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

कोरोना काल मे इन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है ।
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.