सेहान इंटरमीडिएट 2024 के वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा देते छात्र एवं छात्राएं
1 min readसेहान इंटरमीडिएट 2024 के वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा देते छात्र एवं छात्राएं
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली आगामी 1 फरवरी 2024 से इंटरमीडिएट में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का अपने-अपने कॉलेज में गत 10 जनवरी 2024 से प्रैक्टिकल का परीक्षा प्रारंभ हुआ जहां चेहरा काला प्रखंड अंतर्गत सेहान इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रथम पाली में साइंस के परीक्षार्थी ने अपने विषयों का परीक्षा दिया जहां सूत्रों के एक प्रश्न के उत्तर में लककी राज , आयुष कुमार , रितिक रोशन, रितिक कुमार , राहुल कुमार , मोहम्मद माजिद , मोहम्मद अतिफ , आलोक कुमार , राजीव कुमार , शाजिया परवीन , इशरत परवीन समेत कई परीक्षार्थी ने बताया की प्रश्न पुस्तक से ही पूछे गये हैं जिसका उत्तर देना हर परीक्षार्थी के लिए आसान है आज भौतिक का परीक्षा चल रहा है जिसके सूत्र भी आसान पुछे गए हैं जिस का उत्तर यूं है F=m.a , बल , धक्का देना ।Q=+-Ne चार्ज करने की विधि इस सूत्र के अलावा कई अन्य सुत्रों से परीक्षार्थीयों ने सुत्रों को अवगत कराया इस मौका से वर्ग शिक्षक तजम्मुल हुसैन, मोहम्मद एकरामुल , अखिलेश कुमार ,शैलेंद्र कुमार, कुमारी ऋतु , नीतू रानी , आफताबुन नबी , श्रीमती वाणी , पुजा भारती , कुमारी नेहा वैशाली , हिमचंद्र द्विवेदी , सचिन रंजन कृष्ण मुरारी , भोला पंजियार ,
समेत तमाम शिक्षक वर्ग में निरीक्षण कर रहे थे इस मौके से शिक्षकों ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं की मेहनत अवश्य रंग लाएगी और यह अपने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करेगी साथ ही वर्ग में समाज में अच्छा करके दिखाएंगे।