औघरदानी भोलेनाथ की पूजा अर्चना से सारे कष्ट दूर होते हैं। (समसपुरा में आयोजित की गई शिव चर्चा )
औघरदानी भोलेनाथ की पूजा अर्चना से सारे कष्ट दूर होते हैं। (समसपुरा में आयोजित की गई शिव चर्चा )
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !महुआ ,देवा दी देव महादेव ,भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट दूर होते हैं ।अपने संगीतमय भजन कीर्तन के माध्यम से लोक भजन गायिका अनीता देवी ने समसपुरा में डॉ जयबिंद मालाकार के निवास स्थान पर आयोजित शिव चर्चा में अपनी आवाज की जादू बिखेरी ।एक से बढ़कर एक भगवान भोले शंकर की नचारी प्रस्तुत कर शिव भक्तों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कथा वाचिका ने कहा की पौराणिक आदिकाल से आज तक शिव आज भी गुरु है। उनकी वंदना से जनमानस को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। शिव चर्चा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वालों में गणिता देवी ,प्रिंस कुमार, उत्सम बिट्टू, दयाल शरण ,आकाश कुमार, विकास कुमार, प्रेम शरण ,विजय नंदिनी, निशा ,स्वाति सलोनी, आयुषी सलोनी, आकांक्षा ,शिवानी, नीतीश सहित अन्य शामिल है