स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनी ।
1 min readस्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनी ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !महुआ ,राजकीय मध्य विद्यालय सैद कन्हौली चक के सभागार में यूथ एंड इको क्लब द्वारा युवा चेतना के प्रतीक स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह युवा दिवस के रूप में मनाई गई। जयंती के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार तथा संचालन सुकेश कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूथ क्लब के संयोजक शिक्षक रमेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला ,साथ ही साथ पर्यावरण पर विस्तार से चर्चा किया । स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया ।उन्होंने कहा कि जब युवा राह भटकता है तो स्वामी जी से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलता है। विद्यालय की छात्रा साध्वी प्रियांशी ने प्रेरणादायक गाना प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वहीं सातवें वर्ग की छात्रा साबिया नूर एवं रानी कुमारी ने योजपूर्ण नारा एवं भाषण से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। समारोह को विद्यालय के शिक्षक शशि भूषण कुमार ,आरती श्रीवास्तव ,सरिता रानी ,सुमन कुमारी, नूर आफजा ,शिरो वेस्टर्न अतिक अनवर सहित अन्य संबोधित किया ।कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमार के धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।