प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया।
1 min readप्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया।
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार
वैशाली : प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पटेरी बेलसर प्रखंड के प्रखंड सभागार में शुक्रवार को किया गया। जनसुनवाई में मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली, पेंशन योजना की शिकायतों की सुनवाई की गई। ज्यादातर शिकायतें लाभार्थी को अनाज काम देने, रसीद ना देने ,टोल फ्री नंबर का डिस्प्ले ना होना, मनरेगा में लाभार्थियों को जॉब कार्ड न मिलाना , जॉब कार्ड का अद्यतन ना होना , रोजगार की मांग के बाद भी रोजगार उपलब्ध नहीं होना, कार्य स्थल पर सुविधाओं का अभाव होना, पेंशन योजना के तहत पाया गया कि कई लाभार्थी को कई महीने से राशि उनके खाते पर नहीं जा रही है तथा कुछ लाभार्थी ऐसे मिले जिनकी मृत्यु हो जाने पर भी राशि उनके खाते पर जा रही है। जिस पर जुरी सदस्य द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से इसकी जांच कर लें तथा उस पर आवश्यक कार्रवाई करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पाया गया कि सोरहाथा पंचायत में एक लाभार्थी, चक्रगुलामुद्दीन पंचायत में दो लाभार्थी, करनेजी पंचायत में तीन लाभार्थी तथा साइन पंचायत में पांच लाभार्थी को पूरी किस्त का भुगतान किया गया है। लेकिन उनके द्वारा आवास का निर्माण नहीं कराया गया है । जिस पर जुरी के सदस्य ने नाराजी के व्यक्ति की। जनसुनवाई में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हाजीपुर, सांख्यिकी पदाधिकारी , स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला के द्वारा एक-एक कर मामलों को सुना गया तथा आवश्यक आदेश पारित किए गए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंकेक्षण टीम एवं डीआरपी मंजू सिंह ने बताया कि पटेरी बेलसर के कल 9 पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का काम किया गया तथा प्राप्त शिकायतों के आधार पर शुक्रवार को प्रखंड परिसर में मामलों की जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर जूरी के सदस्य सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि व्यवस्था में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है तथा कम शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आने वाले समय में निश्चित रूप से लोगों को योजना का लाभ सही ढंग से मिल पाएगा इसकी पूरी की कोशिश की जा रही है। जनसुनवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका भारती, अंकेक्षण टीम में एमएसएआरपी अविनाश कुमार , राजीव कुमार चंदन कुमार, विक्रम कुमार शामिल थे।