June 11, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पटना यातायात कोतवाली टी के सेक्टर प्रभारी में नीरज कुमार सिंह दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी बखूबी निभा रहे है अपनी ड्यूटी।

1 min read

 

पटना यातायात कोतवाली टी के सेक्टर प्रभारी में नीरज कुमार सिंह दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी बखूबी निभा रहे है अपनी ड्यूटी।


कुछ यातायात पदाधिकारी के कारण बदनाम हो रहे है ट्राफिक पोस्ट।

सनोवर खान / मनोज कुमार सिंह

पटना:पटना के कुछ यातायात पोस्ट के अधिकारी और जवान समय पर नहीं पहुंचते हैं फिर भी वह अपना हाजिरी आराम से बनाते हैं उनको कोई देखने, रोकने ,टोकने वाला नहीं है। सूत्रों से पता चला कि वायरलेस पर अधिकारी लोकेशन पोस्ट का बता देते हैं जबकि वे या तो घर पर रहते हैं या फिर रास्ते में रहते हैं। सिपाही से पूछने पर पता चलता है कि साहब चाय पीने गए हैं, वीआईपी ड्यूटी में गए हैं या फिर बैंक में रुपया जमा करने गए हैं। आपको बता दें कि यातायात अधीक्षक अमरकेश डी द्वारा द्वारा लगातार पोस्ट की चेकिंग किया जा रहा है कार्रवाई भी हो रही है लेकिन अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है उनको सिर्फ फाइन की चिंता है, टारगेट पूरा करना है और वसूली भी करनी है। समय पर आने जाने से उनको कोई मतलब नहीं है। इन दिनों लॉकडाउन खत्म होने से वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया है पटना शहर में जाम का नजारा दिखने लगा, वाहन चालक परेशान है लेकिन कुछ पदाधिकारी वसूली में व्यस्त हैं। अब जरूरत इस बात की है कार्यालय खुलने के बाद किस तरह लोग अपने ड्यूटी पर समय उपस्थित हो। पटना शहर में चारों तरफ निर्माण कार्य होने से सड़क पर गड्ढा बना हुआ है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही अतिक्रमण भी चारों तरफ लगा हुआ है।
नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के खोदे गए गड्ढे में गिर कर कोतवाली थाने के अंतर्गत म्यूजियम के सामने यातायात ट्रैफिक पोस्ट के सेक्टर प्रभारी एनके सिंह घायल हो गए, आनन-फानन में यातायात अधीक्षक के निर्देश पर उनको गार्डिनर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घर पर आराम करने की छुट्टी दे दी गई। इस दुर्घटना से उनके कंधे, केहूनी एवं पैर में काफी चोटें आई। फिर भी अधिकारी का जोश एवं जज्बा पहले की तरह है और वह अपना ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.