January 7, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

कॉमन सर्विस सेंटर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

कॉमन सर्विस सेंटर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक
महुआ के परसौनिया गुदरी हाट स्थित सत्यम कॉमन सर्विस सेंटर में लगी आग से कंप्यूटर, प्रिंटर, हार्ड डिस्क सहित विभिन्न सामान जलकर राख
महुआ। रेणु सिंह
प्रखंड के परसौनिया गुदरी हाट स्थित सत्यम कॉमन सर्विस सेंटर पर लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। यह आग शुक्रवार की देर रात लगी। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे दुकानदार अपनी दुकान को खोलने पहुंचा तो आग से जले सामान देखकर सन्न रह गया।
आज कैसे लगी यह किसी को जानकारी नहीं हुई। रात को धुंआ निकालने के बावजूद सीएसपी सेंटर में आग लगने की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। महुआ के मिरजानगर निवासी सीएसपी संचालक पवन कुमार सिंह जब रोज की तरह परसौनिया गुदरी हाट पर अपनी दुकान को खोलने पहुंचे तो धुंआ से गेट और दीवाल काला हो चुके थे। फिर भी वह कुछ समझ नहीं पाए। जब उन्होंने गेट खोला तो अंदर जले सामान को देखकर सन्न रह गए। इसके बाद यह खबर चारों ओर फैली और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पुलिस को भी दी गई। अंदर में आग लगने के बावजूद बिजली जल रही थी। इससे साफ जाहिर था कि शॉर्ट सर्किट नहीं हुई है।
आग से ढाई लाख से अधिक की हुई क्षति:
दुकानदार पवन कुमार सिंह ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र के अलावा गैस बिक्री केंद्र और आधार सेंटर आदि भी चलाते हैं। आग से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिस्क, काउंटर और विभिन्न कागजात जलकर राख हो गया। आग के कारण आधार बनाने का सारा सिस्टम खराब हो गया। यहां सबसे बड़ी बात यह हुई की आग लगी और किसी को पता तक भी नहीं चल पाया। दुकानदार शुक्रवार की देर शाम करीब 9:30 बजे अपनी दुकान का गेट बंद कर घर चले गए थे। यह तो भगवान का शुक्र था कि बगल में रखें करीब एक दर्जन गैस सिलेंडर में आग नहीं पकड़ पाई। अन्यथा बड़ी घटना हो जाती। लोग बताते हैं कि अगर हल्का भी सिलेंडर लीक रहती तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.