जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद की गई भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले ।
जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद की गई भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !हाजीपुर, जिले के विभिन्न भागों में भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाई गई। विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों ने सावित्री बाई फुले को जयंती पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर ग्राम में ज्योतिराव फुले परिषद ,वैशाली के तत्वाधान में माता सावित्री बाई फुले की 193 वी जयंती मनाई गई ।जयंती समारोह के अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत तथा संचालन शिक्षाविद शंकर मालाकार ने की। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर मालाकार ने कहा कि जब भारत के इतिहास में महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करना पाप समझा जाता था उसे समय महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपने धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित करके सन 1848 में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना की ।उस समय के तथाकथित रूढ़िवादी व्यवस्था ने घोर विरोध किया फिर भी ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।ऐसे महामानव की जयंती पर उन्हें भारत रत्न की उपाधि देने की भारत सरकार से मांग की गई। समारोह को संबोधित करने वालों में जिला मंत्री चूल्हाई प्रसाद भक्त, डॉक्टर सुजीत कुमार, प्रोफेसर अभिषेक कुमार ,पुनीत कुमार मालाकार, राजकुमार भगत ,विनोद भगत ,राजू मालाकार ,उमाशंकर भगत, जंग बहादुर भगत ,अमरजीत कुमार, लड्डू लाल भगत, गौतम कुमार, पूर्व प्राचार्य अनिल पंजियार, सहित गण्यमान लोगों ने संबोधित किया। दूसरी तरफ महुआ प्रखंड के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत गोपालग्राम में शंकर मालाकार के निवास स्थान पर माता सावित्री बाई फुले की जयंती पर पुष्पांजलि की गई ।इस मौके पर राजेंद्र भगत, राजेश मालाकार ,दिनेश भगत ,नितेश कुमार ,नेहाल, शिवम ,आस्था काजल सहित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि की । सावित्रीबाई फुले की जयंती का समाचार हाजीपुर, गोरौल, पातेपुर ,जंदाहा , सहदेई , महनार,महुआ सहित अन्य जगहों से प्राप्त हो रहे हैं।