January 2, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

अंतर विभागीय समन्वय से एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

1 min read

अंतर विभागीय समन्वय से एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित
– 04 जनवरी से जिले के 23 प्रखंडो में चलेगा नाईट ब्लड सर्वें
– 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की होगी शुरुआत

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, बिहार 

मोतिहारी, 2 जनवरी 2024

जिले में आगामी 10 फ़रवरी से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर समाहरणालय स्थित राजेंद्र सभागार भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, एमडीए प्रोग्राम 2024 के आलोक में जिला समन्वयक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं। जिसमें जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी संस्थाओ, आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, अंजुमन इस्लामिया व अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को 04 जनवरी से शरू हो रहे नाईट ब्लड सर्वें के साथ 10 फ़रवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सहयोग करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया की फाइलेरिया (हाथी पाँव) रोग से बचाव को निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए सर्वजन दवा का सेवन करना जरूरी है। वहीं मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया की 2 वर्ष से ऊपर सभी स्वस्थ एवं योग्य व्यक्ति को डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा खिलाया जाएगा।

23 प्रखंडो में चलेगा नाइट ब्लड सर्वे:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी को बताया की जिले 23 प्रखंडो में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय क्षेत्र के आशा, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुखिया, सरपंच व जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता हेतु सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया की हाथी पाँव ठीक नहीं होने वाला रोग है इससे बचाव ही इसका निदान है। डॉ शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से बताया की फाइलेरिया के परजीवी की खोज हेतु रात्रि 8:30 से 12 बजे तक रैंडम व सेंटिनल साइटों पर नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम संचालित होगा। उसके बाद पॉजिटिव लोगों को 12 दिनों तक दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीजों की जाँच व ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी, वहीँ हाथी पाँव के मरीजों के लिए एमएमडीपी किट उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें व्यायाम, साफ -सफाई के तौर तरीके बताए जाएंगे।

बैठक में जिला कार्यकम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (आशा), जिला योजना समन्यवक, जिला कार्यकम प्रबंधक जीविका, डब्लुएचओ जोनल कॉडिनेटर एनटीडी, एसएमओ डब्नुएचओ, एसएमसी यूनीसेफ, जिला प्रतिनिधि पिरामल, पीसीआई, सीफार प्रतिनिधि, भीडीसीओ, सचिव अजुमन इस्लामिया व अन्य उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.