नये साल का उपहार , सुरक्षा ही सब से बड़ा धर्म / सुरक्षा जवान
1 min readनये साल का उपहार , सुरक्षा ही सब से बड़ा धर्म / सुरक्षा जवान
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली कहा जाता है कि जिस देश , जिस समाज, जिस विभाग, जिस राज्य, जिस परिवार एवं जिस पंचायत का सुरक्षा का व्यवस्था ठीक हो वह देश, राज्य, समाज, पंचायत, विभाग , परिवार , आदर्श होता है और वहां का जीवन बड़ा ही आनंददायक होता है नए साल का आगमन2024 का धमाल खुशियों में डुबा हुआ दिन और खुशियां मना रहे लोगों की सुरक्षा करता हुआ पुलिस का जवान ने सूत्रों से बात करते हुए कहा कि सरहद पर ही सुरक्षा नहीं बल्कि पुरे देश वासियों की सुरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है इसलिए यह उपहार के तौर पर हम संकल्प स्वरुप कह रहा हूं कि मैं अपने देश के पावन धरती पर रहने वाली हमारी माता एवं बहनों के साथ-साथ इस देश का सुरक्षा ही हमारा कर्म और धर्म दोनों हैं । ज्ञात हो कि नए साल 2024 के अवसर पर बिहार के जिला वैशाली से एक टोली झारखंड के जिला धनबाद के दामोदर घाटी निगम मैथन डेम पर मनाने गए नौशाद अंसारी , इरशाद अंसारी , रईस अंसारी , पत्रकार आदिल शाहपुरी, अर्सलान आदिल , हस्सान आदिल , शबाना फिरदौस , जास्मीन फिरदौस, सूफिया फिरदौस , बुशरा फिरदौस , अल्तमश आलम, नूर ऐन आलम ,मोहम्मद मुन्नू , प्रतिमा कुमारी , शबनम आरा , गुलफशां परवीन रुबेदा खातून समेत दर्जनों की संख्या में झारखंड के जिला धनबाद मैराथन डेम गए जहां आए हुए 10, 000 लोगों की की संख्या की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान देर शाम तक तैनात थे और झारखंड पुलिस सुरक्षा जवान की सबसे बड़ी कामयाबी कहीं से अप्रिय घटना की सूचना न सुनाई दिया और न दिखाई दिया ।