मिथिलांचल दलित विकास समिति के तत्वाधान में माता सावित्री समिति ने अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मिथिलांचल दलित विकास समिति के तत्वाधान में माता सावित्री समिति ने अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
।शाहपुर पटोरी ( समस्तीपुर ) माता सावित्री समिति ने अनुमंडलाधिकारी पटोरी को नौ सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यक्रम प्रभारी पिंकी कुमारी के अलावे बनारसी देवी ,माला देवी ,धर्मशीला देवी ,रीता देवी सहित अन्य शामिल थे ।मुख्य मांगों में सड़क ,जमीन की बासकित पर्चा स्वास्थ्य एवम राशन कार्ड शामिल है। ज्ञापन में किए गए मांगों में दलित बस्ती तक पहुंच पथ एवम जीर्ण हो चुके सड़क की अविलंब मरम्मत की जाए। भूदान में मिले जमीन की पर्चा पर दखल दिलाई जाए ।कैंप लगाकर जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाई जाए ।गृहविहीन लोगो को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए।स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधा युक्त बनाई जाए।कन्या विवाह के लंबित आवेदन पत्र पर अविलंब कार्य की जाए जैसी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा ।