बैठक से इनौस को मजबूत कर जनहित के मुद्दे पर संघर्ष चलाने का निर्णय
1 min read*बैठक से इनौस को मजबूत कर जनहित के मुद्दे पर संघर्ष चलाने का निर्णय*
*संगठन से युवाओं को जोड़ने को अभियान चलाया जाएगा- आसिफ होदा*
*गांव-टोला स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा- मो० एजाज*
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर
21 दिसंबर 2023
युवाओं को इनौस से जोड़ कर संगठन को मजबूत करते हुए गांव- टोला स्तर पर जन समस्याओं को चिंहित कर आंदोलन चलाने का ऐलान इनौस के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने ताजपुर के बहेलिया टोला में बृहस्पतिवार को इनौस की प्रखंड कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नौशाद तौहीदी ने की। संचालन सचिव मो० एजाज ने किया। अरशद कमाल बबलू, मो० सज्जाद, मो० चांदबाबू, शंकर महतो, मो० जुबैर, फरहादुल होदा, मो० ओसैद, मो० राशिद, मो० सब्बू, मो० महताब, मो० नाज, मो० ईशा, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
सदस्यता अभियान चलाने, गाँव- टोला, पंचायत सम्मेलन करने, समस्याओं को चिंहित कर आंदोलन चलाने, 10 जनवरी को ताजपुर नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन करने समेत अन्य आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर बिजली संकट बरकरार है। यहाँ की सड़कें जर्जर हैं। नाला के आभाव में सड़क पर जल जमाव है। चाहे राशनकार्ड बनाने या नाम जोड़ने का सवाल हो या अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का सवाल हो, कोई पूछने वाला नहीं है। चुनाव के समय क्षेत्र को लंदन- पेरिस बना देने का वादा करने वाले जनप्रतिनिधियों को ताजपुर की समस्याओं से कोई लेना- देना नहीं है। वैसी स्थिति में जन संघर्ष ही एक मात्र रास्ता बचा है। इनौस संघर्ष की रास्ते को अख्तियार करेगी।