द उम्मीद के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं रक्तवीर सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया ।
1 min readरिपोर्ट :नसीम रब्बानी,बिहार
समस्तीपुर कॉलेज , समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें और अंतिम दिन के प्रथम सत्र में दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण, कुलगीत, लक्ष्यगीत एवं स्वागत गीत के साथ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय प्राध्यापक डॉ. सच्चिदानंद तिवारी ने किया । नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने किया। अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास करने में सहयोग मिला होगा । इन सात दिनों में जो कुछ भी सीखा है उन्हें जीवन में अपनाएँ । जिससे आपके परिवार , समाज, राष्ट्र एवं विश्व को कल्याण हो सके । दिनांक:- 16-12-2023 को राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना एवं द उम्मीद के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं रक्तवीर सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया । साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले दलनायक अमरजीत कुमार एवं दलनायिका हेमा कुमारी को कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया । वहीं शिक्षा कुंज , समस्तीपुर के निदेशक डॉ. अनिरूद्ध प्रताप को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया । सामाजिक उत्थान से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्य करने के लिए द उम्मीद के सेन्टर कॉर्डिनेटर श्वेता गुप्ता , खुशबू एवं नवनीत को पुरस्कार के रूप में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी , अनिरूद्ध प्रपाप एवं अमरजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया । इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मण यादव , डॉ. आशीष पाण्डेय , डॉ. मोनालिशा , डॉ. सौम्येन्दु मुखर्जी एवं डॉ. निर्मल सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे । राष्ट्र-गान के साथ शिविर का समापन किया गया ।