प्रधानमंत्री मोदी ने मानी टीकाकरण से जुड़ी राजा चौधरी की सभी मांगे
प्रधानमंत्री मोदी ने मानी टीकाकरण से जुड़ी राजा चौधरी की सभी मांगे
पटना : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा कर दी। अब टीकाकरण अभियान में राज्य सरकार को कोई भी खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा। वैसे नागरिक जो नि:शुल्क टीकाकरण करवाने के इच्छुक नहीं हैं, उनके लिए प्राइवेट हॉस्पिटलों में व्यवस्था रहेगी। देश में बनने वाले 25% टीका उनके लिए आरक्षित रहेगी। कोई भी प्राइवेट अस्पताल टीका के निश्चित मूल्य पर 150 रुपए सेवा शुल्क के साथ टीकाकरण की सुविधा दे सकेंगी।
गौरतलब है कि यह दोनों ही माँगे लोकप्रिय समाजसेवी व एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी शुरुआत से ही लगातार कर रहे थे। चौधरी ने इसे भारतवर्ष के प्रत्येक जनता का मौलिक अधिकार और केंद्र सरकार का मौलिक दायित्व बताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनकी टीकाकरण से जुड़ी सभी मांगे पूर्णत: स्वीकार कर बिल्कुल सही निर्णय लिया है। अब देश के सभी राज्यों के सरकारों का यह दायित्व है कि टीकाकरण के गति को बढ़ाएं और जल्द से जल्द सभी नागरिकों का टीकाकरण करवाएं।