महुआ की रहने वाली तनुजा पाठक ने 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर वैशाली जिला का नाम रोशन किया।
1 min readमहुआ की रहने वाली तनुजा पाठक ने 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर वैशाली जिला का नाम रोशन किया।
रिपोर्ट पियूष मिश्रा
वैशाली :लगन के साथ मेहनत किया जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। जी मध्यमवर्ग परिवार में पली-बढ़ी एवं सरकारी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर महुआ बाजार की रहने वाली जयंत पाठक की पुत्री तनुजा पाठक ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर महुआ के साथ-साथ वैशाली जिले का भी नाम रोशन की है। तनुजा पाठक एक कुशल गृहिणी होने के साथ ही अच्छी मेहनती एवं प्रतिभा की धनी परिश्रम करने वाली विद्यार्थी रही है। इन्होंने अपने प्रथम हीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर यह दिखला दिया कि अगर लगन के साथ मेहनत किया जाए तो सफलता आपके साथ रहेगी। अपने पारिवारिक जीवन में पारिवारिक कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए बीपीएससी के परीक्षा में सफल होने वाली तनुजा ने अपने संवाद में क्या कहा।