June 7, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

यातायात चेक पोस्ट के अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने दिया कोरोना को(हराया) मात

यातायात चेक पोस्ट के अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने दिया कोरोना को(हराया) मात।

सनोवर खान / मनोज कुमार सिंह

पटना :बिहार पटना शहर की हृदय स्थल ट्राफिक यातायात चेक पोस्ट कोतवाली टी के सेक्टर प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी अप्रैल 15 को कोरोना से ग्रसित हो गए थे, जब उनकी जांच पॉजिटिव आई तो वे बिना घबराए अपने आप को धैर्य एवं हिम्मत के साथ अपने घर में आइसोलेट हो गए और पूर्ण रूप से एलोपैथिक के साथ आर्युवेदिक दवाओं का सेवन करते हुए डॉक्टरों की सलाह पर अपने कमरे में अपने आप को सुरक्षित कर लिया। सेक्टर प्रभारी ने बताया कि मुझे तनिक भी कष्ट नहीं हुआ लेकिन अपनी ड्यूटी की चिंता हमें तब भी सता रही थी और हमेशा हमारे पोस्ट को याद दिला रही थी। मैं अपने परिवार के सदस्यों के द्वारा सहयोग, मित्रों का शुभकामना एवं ईश्वर की अनुपम कृपा से स्वस्थ हो गया। मुझे एक नई जिंदगी मिली और आज मैं अपने पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा हूं हमारे अंदर वही जज्बा और जोश है जो आज से 2 महीना पहले था। इस पोस्ट के जांबाज़ सिपाही राजेश कुमार ने बताया कि अधिकारी के बीमार पड़ने से हम लोग थोड़ा घबरा गए थे, लेकिन हिम्मत से हम लोगों ने काम लिया और हम लोग सभी जवान यहां पर सुरक्षित एवं स्वस्थ है। इस तरह पटना शहर में बहुत सारे यातायात के अधिकारियों ने बीमारी पर काबू प्राप्त कर सकुशल अपने पोस्ट पर आ गए हैं और बखूबी अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं जिससे वाहन चालकों की वाहन चलाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है उनकी सुविधा के लिए रात दिन इस भरी दोपहरी में 42 डिग्री टेंपरेचर में जवान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं हालांकि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिक बेवजह अधिकारियों से उलझ जाते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है बिल्कुल गैरकानूनी है उनको अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए और सरकारी काम में बेवजह दखल नहीं देना चाहिए जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। जो भी जुर्माना सरकार द्वारा निर्धारित है गलती होने पर जुर्माना भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करना चाहिए। सरकार ने पेंडिंग चालान की भी व्यवस्था किया है यदि वाहन चालक के पास पैसा नहीं है तो आप बाद में भी यातायात अधीक्षक के कार्यालय में अपने जुर्माने की राशि जमा कर सकते हैं। इस दौरान बहुत सारे वाहन चालकों का पेंडिंग चालान 2019 से ही बकाया है जिसे वसूलने के लिए परिवहन विभाग कोई ठोस नीति नहीं अपना रहा है नाही वाहन चालकों के खिलाफ कोई करवाई कर रहा है पता नहीं कितना राजस्व वाहन चालकों के पास बकाया होगा यह तो परिवहन विभाग ही बताएगा की अभी तक ऐसे वाहन मालिकों पर क्या कार्रवाई की गई जब लाल रंग एवं पीला रंग का पर्ची का उपयोग होता था। सड़क परिवहन विभाग ने कभी ऐसे बकायेदारों की सूची जारी नहीं की ना हीं मीडिया को इसकी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.