कोविड टीकाकरण बढ़ाने को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक
1 min readकोविड टीकाकरण बढ़ाने को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक
रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण बढ़ाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को करें जागरूक
– महादलित टोलों व बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों का हो प्रमुखता से टीकाकरण
मोतिहारी, 07 जून।
कोविड 19 महामारी के प्रभाव को खत्म करने के लिए एवं प्रखण्ड क्षेत्र में कोविड जाँच व टीकाकरण बढ़ाने के उद्देश्य से अनुमंडलाधिकारी पकड़ीदयाल कुमार रविन्द्र ने प्रखण्ड कार्यलय के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की । जिसकी अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी ने की । बैठक में बीएलओ को कोविड-19 टीका के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी बीएलओ को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र में वोटर लिस्ट के अनुसार जो लोग 45 प्लस हो चुके हैं और कोविड-19 का टीका अभी तक नहीं लिए हैं उनको वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें । साथ ही आरबीएसके की टीम जिस दिन उनके क्षेत्र में टीकाकरण के लिए जाती हैं उस दिन वह आशा, सेविका, विकास मित्र, जीविका कर्मी के साथ मिलकर उनका सहयोग करें और अपने क्षेत्र के सभी लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनू कुमारी ने बताया कि पहले भी बीएलओ के द्वारा अच्छा काम किया गया है जो कि सराहनीय रहा है । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि टीकाकरण के साथ कोविड19 के भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उन्हे सहयोग करने को कहा । साथ ही कोविड मरीजों की सेवा में कोई दिक्कत न होने की हिदायत देते हुए कहा कि ऑक्सीजन,आवश्यक दवाओं, एम्बुलेंस की हर समय उपलब्धता होनी चाहिए । बीएलओ द्वारा भी लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए सेंटर पर लाने हेतु निर्देश दिए । उन्होंने कहा होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी एचआईटी एप से करते हुए टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल के डेटा की एंट्री की जाए। यदि ऑक्सीजन लेवल 93 से कम होता है उसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कंट्रोल रूम से लगातार होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त की जाए।
मौके पर प्रखंड प्रबंधक सतीश कुमार केयर इंडिया ने बताया कि जो भी बीएलओ अभी तक अपना टीकाकरण नहीं कराया है आज करा लें । मौके पर 11 बीएलओ को वही टीकाकरण करवाया गया और सभी बीएलओ एवं पदाधिकारीयों को शपथ कराया गया कि वो खुद भी टीका लेंगे और अपने समाज के सभी लोगों को टीका दिलवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में आरबीएसके चलंत टीम के द्वारा टीकाकरण पर चर्चा के साथ बाढ़ग्रस्त, दलित/महादलित क्षेत्रों के लोगों का लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया ।
– अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए-
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका एवं आईसीडीएस विभाग को निर्देशित किया गया कि टीकाकरण के पूर्व जागरूकता अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
मौके पर अनुमंडलाधिकारी कुमार रविन्द्र, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मीनू कुमारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अवनीश कुमार, अतुल कुमार, प्रखण्ड समन्वयक केशव कुमार, आशिक हुसैन के साथ बीएलओ, व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें ।
कोविड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें ।
• यथासंभव घर में रहने का प्रयास करें, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
• मास्क का उपयोग करें।
• भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
• दो व्यक्तियों के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें।
• निश्चित अंतराल पर अपना हाथ साबुन से धोते रहें।
• राज्य के बाहर से आए व्यक्ति कोविड 19 जांच नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य कराएं।
• सतर्क रहें, स्वयं को और अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखें।