जिला प्रशासन बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम : उमा शंकर मिश्रा
1 min readजिला प्रशासन बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम : उमा शंकर मिश्रा
समस्तीपुर (जकी अहमद)
रालोजपा नगर मीडिया प्रभारी उमा शंकर मिश्रा ने समस्तीपुर जिला में बढ़ रहे अपराध पर जिला प्रशासन पर आक्रोश जताया। रालोजपा मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्र ने बताया कि समस्तीपुर जिला में अपराध और शराब की कारोबारी एवं युवाओं में नशीली पदार्थ का सेवन चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। आय दिन जिले में हत्या हो रही है अपराधी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े गोली चला रहे है। प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है। बतादें कि विगत कुछ दिनों पहले समस्तीपुर प्रखंड के गरूआरा चौर में एक युवक की हत्या कर के शव को फेंक दी गई थी। समस्तीपुर प्रखंड के ही मोहनपुर रोड में एक व्यवसायी के ऊपर दिनदहाड़े गोली चला दी गई। इतना ही नही शराब का कारोबार होम डिलीवरी के रूप में हो रहा है।प्रशासन शराब कारोबारी से मिलकर मोटी रकम ऐंठ रहा है, जिसके कारण शराब का धंधा जिले में पूरे जोर- शोर से चल रहा है। प्रशासन का नजर अपराध को लगाम लगाने के बजाय शराब पर नजर बैठाये हुए हैं। शाम होते ही युवा पीढ़ी के छोटे – छोटे बच्चे नशीली पदार्थ का सेवन करते हैं जिससे युवा पीढ़ी पर खास असर पड़ रहा है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी समस्तीपुर जिला प्रशासन से अनुरोध करती है कि अपराध पर अंकुश लगाने एवं नशीली पदार्थ का सेवन कर रहे हैं युवा एवं शराब कारोबारी पर रोक लगाने का कठोर कदम उठावें अन्यथा रालोजपा के तरफ से जिला प्रशासन के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएगी।