December 5, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

लगभग 25 ट्रेनें हुई रद्द, घने कोहरे के कारण रेल प्रशासन ने लिया फ़ैसल

*लगभग 25 ट्रेनें हुई रद्द, घने कोहरे के कारण रेल प्रशासन ने लिया फ़ैसला*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

ठंड का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों का परिचालन बाधित होने लगा है। जानकारी के अनुसार तीन महीने के लिए बिहार से गुजरने वाली 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें समस्तीपुर मंडल की भी आधा दर्जन प्रमुख ट्रेन का नाम शामिल है। इससे सबसे अधिक परेशानी मिथिलांचल के लोगों की बढ़ गयी है। खासकर अमृतसर जाने वाली तीन ट्रेन जयनगर से निकलती है, लेकिन दो ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 14674 / 73 शहीद एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 04651 / 52 हमसफर क्लोन एक्सप्रेस शामिल है। जिसे रद्द कर दिया गया है।अब जयनगर से एक मात्र सरयु यमुना एक्सप्रेस की संचालित हो रही है। हालांकि आने वाले दिनों में उसे भी रद्द करने की संभावना है। घने कोहरे के कारण समस्तीपुर मंडल व समस्तीपुर होकर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द हैं। इसमें अमृतसर – बनमनखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, अंबाला बरौनी अंबाला हरिहर एक्सप्रेस, आनंद बिहार सीतामढ़ी, आनंद बिहार लिच्छवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन रद्द है। जबकि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को सप्ताह में एक से तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है। मिथिलांचल के जयनगर से अमृतसर के लिए फिलहाल एक मात्र ट्रेन सरयु यमुना एक्सप्रेस ही संचालित हो रही है। जिसके कारण एक मात्र ट्रेन पर लोड हो जाने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। यह ट्रेन भी सप्ताह में मात्र मंगलवार, शुक्रवार एवं रविार को संचालित हो रही है। नतीजतन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर के यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गयी है। घने कोहरे के कारण 22 ट्रेनों के परिचालन में कमी की गयी है। जिसके कारण इन ट्रेनों को सप्ताह में एक से दो दिनों तक रद्द किया गया है। इसमें समस्तीपुर मंडल एवं मंडल होने जाने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार तथा गाड़ी संख्या 11124 बरौनी – ग्वालियर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़ – लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 15910 लालगढ – डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 24406 आनंद बिहार – भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 24405 भागलपुर – आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 15705 कटिहार दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार तथा गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली – कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.