बीआरसी पर धरना बृहस्पतिवार से, रसोईया संघ ने अधिकारियों को सौंपा मांगपत्र
1 min readबीआरसी पर धरना बृहस्पतिवार से, रसोईया संघ ने अधिकारियों को सौंपा मांगपत्र
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर समस्तीपुर. : – – –
29 नवंबर 2023
1650 को बढ़ाकर मानदेय 10 हजार रूपये करने, रसोईया को राज्यकर्मी का दर्जा देने, 10 माह के बजाये 12 माह का मानदेय देने, एनजीओ को एमडीएम से बाहर करने आदि को लेकर 30 नवंबर से घोषित राज्यव्यापी अह्वान के तहत ताजपुर बीआरसी पर बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ, ऐक्टू द्वारा घरना- प्रदर्शन किया जाएगा।
इस आशय से संबंधित स्मार-पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी को सौंपकर हड़ताल अवधी में बीआरसी पर अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन- जुलूस निकालने की जानकारी प्रखण्ड रसोईया संघ के संरक्षक सह भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं रसोईया संघ के प्रखण्ड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी है।
नेताद्वय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तमाम रसोईया समेत नगर- प्रखण्ड वासियों से उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
नेताद्वय ने आगे बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर नगर- प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में रसोईया संपर्क अभियान चलाकर कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील रसोईया से की जा रही है।