शहर के पॉश इलाके में अपराधियो ने किया फायरिंग, बाल बाल बचा चाय दुकानदार
शहर के पॉश इलाके में अपराधियो ने किया फायरिंग, बाल बाल बचा चाय दुकानदार
समस्तीपुर(जकी अहमद)
शहर के मोहनपुर रोड में आदर्श नगर मोड़ पर बदमाशों ने एक चाय दुकान पर तीन राउंड फायरिंग की। मंगलवार की दोपहर बाईक सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ के बीच घटना को अंजाम दिया, हालांकि इस घटना में चाय दुकानदार शंभू साह बाल बाल बच गया। इस घटना में किसी जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अचानक हुई इस गोलीबारी की घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। लोग गोली चलते देख इधर – उधर जान बचाकर भागने लगे। बताया जाता है कि बदमाशों ने एचडीएफसी के एटीएम के नीचे ठेला लगाकर चाय बेचने वाले शम्भू साह को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी, लेकिन संयोग से वह बाल बाल बच गया। गोलियां लगने से उसके दुकान के काउंटर के कांच एवं उसपर रखे कांच के बोईयाम चकनाचूर हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आदर्शनगर की ओर फरार हो गये घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है, पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है, पीड़ित चाय दुकानदार के अनुसार एक जमीन की खरीद बिक्री को लेकर 9 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसको लेकर ही बदमाशों ने उसपर फायरिंग की है। बहरहार इस घटना को लेकर चाय दुकानदार शंभू साह डरे और सहमे हुए हैं।