भाकपा माले ने निकाला संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ किसान-मजदूर संघर्ष यात्रा
1 min readभाकपा माले ने निकाला संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ किसान-मजदूर संघर्ष यात्रा
*संविधान पर हमला नहीं सहेंगे- अपना हक हम ले के रहेंगे- सुरेंद्र*
*सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री मिले- प्रभात रंजन गुप्ता*
*फसलों पर एमएसपी लागू करो- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर : – –
23 नवंबर 2023
भाकपा माले ने बृहस्पतिवार को नगर परिषद के बहादुरनगर से संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ किसान- मजदूर संघर्ष यात्रा निकाला।
माले कार्यकर्ताओं ने झंडे- बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर मुख्य मार्ग से नारे लगाकर गुजरते हुए मुर्गियाचक चौक पहुंचकर यात्रा सभा में तब्दील हो गया।
प्रति परिवार 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, एमएसपी के बारे में स्वामीनाथन आयोग का रिपोर्ट लागू करने, 4 श्रमकोड वापस लेने, नई पेंशन स्कीम रद्द करने एवं पूरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, सभी किसानों एवं मजदूरों को 5 हजार रुपये पेंशन योजना लागू करने, स्कीम वर्कर को नियमित करने एवं सम्मानजनक वेतन देने, सभी रिक्त पदों पर बहाली करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, सभी फसलों का मुफ्त बीमा करने, मनरेगा में प्रति वर्ष 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपये मजदूरी देने, शहरी रोजगार गारंटी योजना चालू करने, बाढ़- सुखाड़ एवं जल जमाव की समस्या का स्थाई समाधान करने समेत जनहित से संबंधित अन्य मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई।
सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। मौके पर खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो० क्यूम, बिरजू कुमार, रजिया देवी, रजनी देवी, रधिया देवी आदि मौजूद थे।
सभा के अंत में राजभवन पटना के समक्ष 26-27-28 नवंबर को आयोजित किसान- मजदूर महापड़ाव में बड़ी संख्या में भाग लेने का प्रस्ताव पारित किया गया।