June 6, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

टीका लेकर सुरक्षित हुए, फिर पुरस्कार भी मिला /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

टीका लेकर सुरक्षित हुए, फिर पुरस्कार भी मिला /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– टीका लेने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के छह लाभार्थियों को उपहार दिया गया

शिवहर, 5 जून।
टीका लेने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के छह लाभार्थियों को उपहार (गिफ्ट) दिया गया। जिससे टीकाकरण के लिए लोग जागरूक हो सकें । जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर, उप विकास आयुक्त विशाल राज ने सभी को गिफ्ट दिया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट रमाकांत गुप्ता की ओर से 1 ग्राम सोना तारियानी के भोला प्रसाद को दिया गया। यह गिफ्ट बेलसंड विधायक संजय गुप्ता के पुत्र गौरव कुमार द्वारा दिया गया। नगर पंचायत शिवहर के रसीदपुर निवासी जीतू माझी को गैस कनेक्शन पूरे किट के साथ गौरव सागर भारत गैस एजेंसी के द्वारा दिया गया। पिपराढी निवासी सुमरिया देवी को प्रिंस ग्रामीण वितरक बसहिया शेख द्वारा गैस कनेक्शन चूल्हा सिलेंडर किट के साथ दिया गया। वहीं पूरनहिया की किरण देवी को सवेरा स्वयंसेवी संगठन के सचिव मोहन कुमार द्वारा सूटकेस दिया गया। डुमरी कटसरी की जयलिसिया देवी को वाटर फिल्टर वाटर फॉर पीपल द्वारा दिया गया। शिवहर प्रखंड की नजमा खातून को दवा विक्रेता संघ शिवहर के द्वारा स्टैंड पंखा दिया गया।

टीकाकरण को बढ़ावा देना है मकसद

जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर ने बताया इसका मकसद शिवहर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण को बढ़ावा देना है। यह अगले 8 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार को चलेगा। आज से शुक्रवार तक जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका लेंगे उनमें से डाटाबेस के आधार पर लॉटरी निकाल कर चयनित व्यक्तियों को पुनः अगले शनिवार को गिफ्ट दिया जाएगा।

डेटाबेस के आधार पर चयनित किया गया

डीएम ने बताया है कि मार्च से लेकर अब तक जितने भी 45 वर्ष के अधिक लोग के टीका लेने वाले लाभार्थी थे उनके डेटाबेस के आधार पर प्रखंड स्तर पर चयनित किया गया था| उन्हें आज समाहरणालय के सभाकक्ष में फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और उन्हें विभिन्न स्पान्सर द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

5000 टीका अभी उपलब्ध

डीएम ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि आप अगर 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो टीका लें। लॉटरी के माध्यम से कोई भी चयनित हो सकते हैं और गिफ्ट दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिवहर जिले में 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीका देने के लिए 5000 टीका अभी उपलब्ध है।
जुलाई तक 45 वर्ष से अधिक के लोगों को 100 फीसदी तक टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सबसे पहले बाढ़ इलाके में बाढ़ आने से पूर्व जो शिवहर जिले के 43 पंचायत चिह्नित किए गए हैं। वहां के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिलवाने का काम तेजी से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.