November 22, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

नवंबर 30 को शानदार ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन ‎‫

1 min read

नवंबर 30 को शानदार ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन ‎‫

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी/आदिल शाहपुरी

ताजपुर समस्तीपुर सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी, अल्पसंख्यक विभाग के सौजन्य से एक शाम ताजपुर समस्तीपुर के नाम करेंगे कवि एवं शायर जहां राष्ट्रीय प्रसिद्ध कवि एवं शायर अपनी उपस्थिति में अपनी शायरी से गंगा जमुनी तहजीब और अपनी भाईचारे का संदेश देंगे जिन में मुख्य रूप से कांग्रेस सांसद एवं प्रसिद्ध कवि श्री इमरान प्रतापगढ़ी यूपी , श्रीमती नेहा सिंह राठौर , लोक गायिका श्री नदीम शाद , श्री अफजल अलाहाबादी , श्रीमती चांदनी शबनम , श्री अली बाराबंकी , श्रीमती निकहत अमरोही , श्री मारूफ रायबरेलवी , श्रीमती नाजिया कानपुरी , श्री जावेद इकबाल अर्शी, श्री मुजावर मालेगांवी , श्री शंकर कैमूरी , श्री शैदा बघौनवी , श्री बिस्मिल आरिफी,श्री मुनीब मुजफ्फरपुरी , श्री अक्स समस्तीपुरी प्रोग्राम 30-11-2023 को एल के बी डी कालेज ग्राउंड ताजपुर समस्तीपुर में संध्या 06 बजे से आरंभ होने जा रहा है इस प्रोग्राम के निवेदक फैजी रहमान समाजिक कार्यकर्ता ने तमाम शाएकीन से कवि सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है । सम्पर्क जारी. 83769 14931

रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.