कोरोना महामारी में जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री उपलब्ध करा रहा राजविद्या केंद्र /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकोरोना महामारी में जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री उपलब्ध करा रहा राजविद्या केंद्र /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यपालक अधिकारी को सौंपी गयी राहत सामग्री
मोतिहारी 05 जून।
कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी को लेकर आए देशव्यापी संकट से निपटने में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राज विद्या केंद्र आध्यात्मिक संस्था के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशानुसार रैन बसेरा सामुदायिक रसोईघर को राहत सामग्री सौंपी गयी । इसके अंतर्गत दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली भोजन सामग्री में चावल , दाल , आटा, नमक ,तेल, मसाले ,आलू, प्याज, बिस्कुट आदि के अलावा साबुन और फेस मास्क ,सैनिटाइजर शामिल हैं । राज विद्या केंद्र एक आध्यात्मिक संस्था है जिसके द्वारा नियमित रूप से कई मानवीय कार्य का संचालन किया जाता है । जिसमें मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त करने के लिए समयानुसार सेमिनार एवं राहत अभियान कार्य किया जाता है। प्रेम सागर फाउंडेशन भी राज विद्या केंद्र के साथ इस पहल में निरंतर सहयोग कर रहा है। कोविड-19 राहत अभियान के तहत वर्ष 2020 में भी इन संस्था द्वारा देश के कई हिस्सों में जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया था।
असहाय एवं निर्धन लोगों को संस्था की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है-
संस्था के प्रमुख सदस्य अमरनाथ अकेला ने बताया कि संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की परंपरा है। पूरे देश में असहाय एवं निर्धन लोगों को संस्था की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी से प्रेरणा लेकर जिले में यह पुनित कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में कई तरह की समस्याएं सामने आई हैं। जिला प्रशासन द्वारा काफी तत्परतापूर्वक सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है । जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को शहर में भोजन उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, व सोशल डिस्टेनसिंग के साथ सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा की कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड का टीका लगवाना जरूरी है। क्रमानुसार टीकाकरण कराएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है । इसे जरूर लगवाएं , मैंने भी कोविड का टीका लगवाया है। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।
इस सामाजिक कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित-
वहीं अधिवक्ता काशी साह ने कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ी दिक्कत बेरोजगार हुए निर्धन लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की है। इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं| लिहाजा संस्था ने उन लोगों तक मदद पहुंचाने को लेकर यह सार्थक प्रयास प्रारंभ किया है। फिलहाल कुछ लोगों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सामाजिक कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि सभी के योगदान से जिला के असहाय एवं गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने का यह निरंतर कार्य जारी रह सके। संस्था के मुख्य सहयोगी अमरनाथ अकेला ने बताया इसी क्रम मे प्राइवेट बस स्टैंड, रैन बसेरा सामुदायिक रसोई भवन मोतिहारी में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक सहायक नगर निगम के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर अमरनाथ अकेला , विजय कुमार ,डॉक्टर इंद्र सिंह , चंद्र शर्मा, सुंदर कुमार कश्यप, काशी शाह सहित कई लोग शामिल थे ।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए इन बातों का पालन आवश्यक है —
-मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें,
-भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं,
-दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें,
– नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं
-कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें ।