*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया* *(गुड्डू राज)*
*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया.
प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्र के निर्देश पर न्यायालय परिसर में पांच फलदार व छायादार बृक्ष लगाया गया.प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है.पृथ्वी की सुंदरता को बनाए रखने में पेड़ पौधों की अहम भूमिका है.वृक्ष हम लोगों के लिए प्रकृति का एक अनमोल वरदान है इसे संरक्षित करना अति आवश्यक है। पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मौके पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज जावेद आलम ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम पेड़ पौधों को संरक्षित करें तथा प्रकृति प्रदत संसाधनों का दोहन नहीं करें.पेड़ पौधों के बगैर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी ने कहा कि जब तक लोग पूर्ण तरह से जागरूक नहीं होंगे पर्यावरण की रक्षा करना संभव नहीं है. पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना अति आवश्यक है. मौके पर अधिवक्ता सुधीर कुमार चौधरी,अनिल कुमार मिश्र,प्राधिकार कर्मी मुन्ना दास,मोहन कुमार झा,प्रदीप साफी,रंजय शर्मा,सुधीर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.