November 18, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

व्रतियों ने किया खरना,36 घंटे का निर्जला उपवास आज से शुरु।

1 min read

व्रतियों ने किया खरना,36 घंटे का निर्जला उपवास आज से शुरु।

वैशाली जिले से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट।

वैशाली जिले के बिभिन्न प्रखंड अंतर्गत लोक आस्था का महापर्व छठ का अनुष्ठान बड़ी ही श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जा रहा है l महापर्व छठ के गीतों से वातावरण बिल्कुल गुलज़ार है l जैसे-जैसे सूर्य को अर्घ देने का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसे भक्ति परवान चढ़ रही है l आज क्षेत्र के मधुरापुर, पैगम्बरपुर गोरिगामा, फतहपुर, पीरापुर मथुरा, बभनटोली, रुसुलपुर, मलिकपुरा, लोदीपुर, अंधारी गाछी हाट,पोझा, मजीराबाद सहित अन्य स्थानों पर व्रतियों ने आज खरना किया l पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये l कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जाएगा और परसों उदयीमान सूर्य को l कहीं कोई अप्रिय घटना न हो,गोरौल पुलिस चौकस दिख रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.