June 5, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कांग्रेस कमिटी ने वैक्सीन से सम्बन्धित राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन अपर समाहर्ता को सौंपा। समस्तीपुर (जकी अहमद)

1 min read

कांग्रेस कमिटी ने वैक्सीन से सम्बन्धित राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन अपर समाहर्ता को सौंपा।

समस्तीपुर (जकी अहमद)

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जिला कांग्रेस कमेटी समस्तीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित समर्पित किया जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया गया की भारत सरकार को वह निर्देशित करें कि आज देश में कोविड -19 जिस प्रकार अपना पांव पसारता जा रहा है और बड़ी संख्या में आम नागरिक गरीब हो अथवा अमीर काल के गाल में समा रहे हैं इससे बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है जिसकी रफ्तार भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण आज काफी कम है और 31 मई 2021 तक केवल 21.31 कोविड वैक्सीन लगाई गई है तथा वैक्सीन की दोनों खुराकें मात्र 4.41 करोड़ नागरिकों को ही दिया जा सका है जो भारत सरकार की जनसंख्या का मात्र 3.17% है। विगत 134 दिनों में औसतन लगभग प्रतिदिन 16 लाख लोगों को यह टीका दिया जा सका है यही रफ्तार अगर बरकरार रही तो देश के वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में लगभग 3 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा। इससे करोना की तीसरी लहर में इस महामारी की रफ्तार आज से कई गुना ज्यादा हो जाएगी। इसका एकमात्र उपाय यह है कि प्रत्येक दिन में कम से कम एक करोड़ नागरिकों को अभिलंब मुफ्त वैक्सीन दिलाने की व्यवस्था की जाय साथ ही साथ इस बात की भी जांच की जाए कि किस परिस्थिति में सिरम इंस्टीट्यूट की कोविडशील्ड वैक्सीन भारत सरकार को ₹150 प्रति राज्य सरकार को ₹300 प्रति और निजी अस्पताल को ₹600 प्रति दी जा रही है तथा भारत बायोटेक की वैक्सीन की एक खुराक की कीमत भारत सरकार को ₹150 राज्य सरकार को ₹600 और निजी अस्पताल को ₹1200 दी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो0
अबू तमीम ने किया। प्रतिनिधिमंडल में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विशेश्वर राय, सरोज कुमार सिंह, सत्य नारायण सिंह, महासचिव विनोद कुमार झा, मुकेश कुमार चौधरी तथा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ई0 मो0 अबू तनवीर आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.