June 5, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

समस्तीपुर सहरसा के बीच चार जोड़ी ट्रेन चलने से यात्रियों में खुशी /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

समस्तीपुर सहरसा के बीच चार जोड़ी ट्रेन चलने से यात्रियों में खुशी /रिपोर्ट नसीम रब्बानी


विभूतिपुर/समस्तीपुर

समस्तीपुर से सहरसा के बीच चार जोड़ी सबारी गाड़ी चलने से जहाँ यात्रियो खुशी देखी जा रही है। लोगो को कोरोनाकाल में सड़क मार्ग से यात्रा करने में जहाँ2 दो गज दूरी का अनुपालन नही हो पाता है। वही ट्रेन से यात्रा करने में लोग पर्याप्त दूरी बनाकर कर यात्रा कर सकते हैं। साथ ही यात्रियो के जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा लेकिन सबारी गाड़ियो के किराए अंतर के कारण बुकिंग क्लर्क एवम अधिकारियो के प्रति यात्रियो को संका उतपन्न हो जाती है कि हम इधर से गए10 रुपया में टिकट कटा कर और अभी आप पैसेनजर ट्रेन का ही 30 तीस रुपया मांग रहे हैं। जबकि रेलवे का यूटीएस एप से मोबाइल या कम्प्यूटर के द्वारा टिकट काटे जाने पर सभी सबारी गाड़ियो का न्यूनतम किराया10रुपया ही है। इस विभेद के कारण यात्रियो एवम बुकिंग क्लर्क के बीच काफी गर्मागर्म बहस हो जाती है। झंझट होने की नोबत आ जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे उच्चाधिकरियो को अभिलम्ब ध्यान देते हुए सभी सबारी गाड़ियो का न्यूनतम किराया समान रूप से 10रुपया जाए। जिससे यात्रियो एवम स्टेशन पर डियूटी कर रहे कर्मी के साथ लगातार हो रहे तनाव को समाप्त किया जा सके। जिन गाड़ियो में न्यूनतम किराया10 रुपया लगता है वे इस प्रकार है05275अप05276डाउन,05277अप05278डाउन जिन गाड़ियो में30 रुपया किराया लगता है। वे इस प्रकार है05221अप05222डाउन तथा05243अप05244डाउन इन गाड़ियो के न्यूनतम किराया में तीन गुना का अंतर है। अतः दैनिक यात्रिसंघ सिंघिया घाट के स्टेशन सयोजक मनोज कुमार ,दैनिक यात्रिसंघ पूर्ब मध्य रेलवे रेल मंडल के मंडल अध्यक्ष कृष्ण देव प्रसाद सिंह पूर्ब परामर्श दात्री स्मिति सदस्य राम बहादुर सिंह नेक्षेत्रीय रेल महाप्रबन्धक हाजीपुर तथा मंडल रेल प्रबन्धक समस्तीपुर माँग किया है कि सभी सबारी गाड़ियो का न्यूनतम किराया समान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.