शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए दो टीका एक्सप्रेस रवाना / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए दो टीका एक्सप्रेस रवाना / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– 200 लोगों के टीकाकरण का प्रतिदिन रखा गया है लक्ष्य
– शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
सीतामढ़ी,4 जून।
शहरी क्षेत्रों में 45 प्लस लोगों के शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण आच्छादन के लिए शुक्रवार को दो टीका एक्सप्रेस रवाना किया गया| जिसे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर डीआइओ डॉ झा ने कहा कि इस टीकाकरण के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड तथा अपना मोबाइल नम्बर भी लाना होगा। यह टीका एक्सप्रेस प्रमुख तौर पर कोविड के प्रथम डोज लेने वालों के लिए चलायी गयी है।
शहरी क्षेत्र को आच्छादित करना मुख्य लक्ष्य
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र के लिए है हैं जिसे एक माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि शहरी आबादी को टीकाकरण में सहूलियत होने के साथ टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।
टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन शहरी क्षेत्रों में किया गया है। जो किसी आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। टीका एक्सप्रेस के लिए टीकाकरण दल का भी गठन किया गया है। एक दिन में प्रत्येक टीका एक्सप्रेस को कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। वहीं टीकाकरण सत्रों पर लोगों के मोबलाइजेशन के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान एवं अन्य हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रहेगी ताकि कौतूहल की स्थिति न बने। वहीं टीके के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए इमरजेंसी किट की भी व्यवस्था है।
उक्त कार्यक्रम में यूनिसेफ से राजेश कुमार, नवीन कुमार श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ से एसएसओ डॉक्टर नरेंद्र,पिपीरामल फाउंडेशन से रवि रंजन, विजय शंकर पाठक, कीर्ति कुमारी एवं केयर इंडिया से अनुकृति आदि उपस्थित थे ।
माइक्रोप्लान के अनुसार टीकाकरण का स्थल
टीकाकरण के लिए प्राइमरी स्कूल, रीगा रोड, ओरिएंटल मिडिल स्कूल, मिडिल स्कूल मेहसौर और सरस्वती विद्या मंदिर, प्राइमरी स्कूल मेहसौल, नयाटोला, मथुरा हाई स्कूल, और रोजा मिया लेन, हॉस्पिटल रोड में सत्र का आयोजन किया जा रहा है।