पिरामल ने जिला स्वास्थ्य समिति को दिए 11 ऑक्सीजन कंसेसंट्रेटर
पिरामल ने जिला स्वास्थ्य समिति को दिए 11 ऑक्सीजन कंसेसंट्रेटर
– 400 फेस शील्ड भी दिए
– विभिन्न प्रखंडों में लोगों को टीका के लिए प्रेरित कर रही है पिरामल
सीतामढ़ी,3 जून। गंभीर कोरोना मरीज के ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति में 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 400 फेस शील्ड दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और फेस शील्ड पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधियों रवि रंजन कुमार एवं विजय शंकर पाठक द्वारा दिया गया। सिविल सर्जन डॉ राकेश चंद्र सहाय वर्मा ने बताया कि इन सारी सामग्रियों की इस विकट परिस्थितियों में काफी उपयोगिता है। इस दिशा में पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा दिया गया सहयोग काफी हितकारी होगा। साथ ही मरीजों की गंभीरता से बचाने में मददगार होगा जिसके लिए सिविल सर्जन ने पिरामल स्वास्थ्य की ढेर सारी प्रशंसा की।
पिरामल के कर्मियों ने टीकाकरण के लिए किया प्रेरित
पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ आकाश कुमार, सुभाष कुमार, अकरम, राजेश गिरी एवं शशि भूषण प्रसाद के द्वारा प्रखंड परसौनी, बथनाहा, पुपरी, मेजरगंज में समुदाय के बीच कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित (मोबिलाइजेशन) किया गया। मालूम हो कि टीका एक्सप्रेस के टीम के द्वारा 45 प्लस के लोगों को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के द्वारा वैक्सीन दी जा रही है। जिसमें पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ के द्वारा स्वास्थ्य टीम को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की सुई लगाई जा सके। मेजरगंज के बीटीओ राजेश गिरी एवं पुपरी के बीटीओ अकरम के द्वारा के मंदिरों से माइक के माध्यम से अपील भी कराई गई जिसमें वहां के पुजारी ने लोगों से वैक्सीन लेने हेतु आग्रह किया गया एवं बताया गया कि वैक्सीन बहुत ही कारगर है और कोरोना से बचाव हेतु इसे लगवाना अति आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के झा, डीपीएम अशीत रंजन, पिरामल स्वास्थ्य के डीपीएम रवि रंजन कुमार एवं विजय शंकर पाठक के साथ डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ एवं पाथ के प्रतिनिधि मौजूद थे।