टीकाकरण अब आपके द्वार लेकर पहुंचेगी टीका एक्सप्रेस
टीकाकरण अब आपके द्वार लेकर पहुंचेगी टीका एक्सप्रेस
– राज्य स्वास्थ्य समिति और केयर का संयुक्त प्रयास
– शहरी क्षेत्रों में दो टीका एक्सप्रेस करेगी टीकाकरण
– एक दिन में 200 व्यक्तियों को लगेगा टीका
वैशाली, 3 जून ।
कोविड टीकाकरण को 45 प्लस आयु वर्ग में बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति एवं केयर इंडिया की तरफ से शुक्रवार से शहरी क्षेत्र में दो टीका एक्सप्रेस चलेगी। इस टीका एक्सप्रेस के बारे में सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने कहा कि यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र के लिए हैं जिसे एक माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि शहरी आबादी को टीकाकरण में सहूलियत होने के साथ टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।
वहीं केयर इंडिया के डीटीएल सुमित कुमार ने कहा टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन नगर परिषद् के सहयोग से संबंधित मुहल्लों में किया गया है। जो किसी सामुदायिक भवन या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। टीका एक्सप्रेस के लिए टीकाकरण दल का भी गठन किया गया है। एक दिन में प्रत्येक टीका एक्सप्रेस को कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। वहीं टीकाकरण सत्रों पर लोगों के मोबलाइजेशन के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान एवं अन्य हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रहेगें ताकि कौतूहल की स्थिति न बने। वहीं टीके के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए इमरजेंसी किट की भी व्यवस्था है।
कुल 10 सत्रों पर जाएगी टीका एक्सप्रेस
केयर इंडिया के डीटीएल सुमित कुमार ने कहा कि टीका एक्सप्रेस शहर के कुल 10 टीकाकरण सत्रों पर टीकाकरण से संबंधित कार्य करेगी। जिसके लिए नोडल ऑफिसर तथा टीकाकरण के दलों के सदस्यों का गठन कर लिया गया है। रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन टीकाकरण का कार्य चलेगा। जब तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता। टीकाकरण का कार्य अनवरत चलता ही रहेगा।
तिथी / माइक्रोप्लान के अनुसार टीका एक्सप्रेस का स्थान
4 एवं 5 जून – टाउन उच्च विद्यालय नूनगोला, वार्ड नं. 15
4 एवं 5 जून – स्वत्रंतता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम, यादव चौक, वार्ड नं.20 एवं 21
7 एवं 8 जून – सामुदायिक भवन, राम बालक चौक , नगर परिषद् कैंपस, वार्ड नं.22 एवं 23
7 एवं 8 जून – राजकीय मध्य विद्यालय, हाथसारगंज, वार्ड नं. 2 एवं 3
9 एवं 10 जून – राजकीय मध्य विद्यालय, अन्दरकिला, वार्ड नं. 9 एवं 10
9 एवं 10 जून – नगर परिषद पुस्तकालय तंगौल , वार्ड नं. 6 और 8
11 एवं 12 जून – नगर भवन, हाजीपुर थाना चौक, वार्ड नं. 16 एवं 17
11 एवं 12 जून – राजकीय मध्य विद्यालय, जढुआ, वार्ड नं. 36 एवं 37
14 एवं 15 जून – राजकीय मध्य विद्यालय , मेदनीमल, वार्ड नं. 16 एवं 18
14 एवं 15 जून – किसान भवन, चकवाड़ा, वार्ड नं. 29 एवं 30