त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाये जाने मांगो को लेकर किया सांकेतिक प्रदर्शन ।
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाये जाने मांगो को लेकर किया सांकेतिक प्रदर्शन । रिपोर्ट सुधर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली )जंदाहा प्रखंड
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार के आह्वान पर उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसराय के गेट पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने एवं नए अध्यादेश की वापसी हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जंदाहा अंचल परिषद की ओर से सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने किया। इस आयोजन को लॉकडाउन के नियमों के तहत सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर किया गया।
सांकेतिक प्रदर्शन से पहले कोविड काल में आम जन, शिक्षक, पत्रकार एवं नेताओं के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के वजह से समय पर पंचायती चुनाव नहीं हुआ। यदि सरकार सक्रिय रहती तो कोरोना के दूसरी लहर के पूर्व पंचायतों का चुनाव करा सकती थी लेकिन सरकार बैलेट पेपर एवं ईवीएम की नूरा कुश्ती में पंचायत चुनाव को टालटी रही। जो सरकार का गैर जिम्मेदाराना हरकत था। उन्होंने वर्तमान ग्राम पंचायत संबंधी अध्यादेश को नौकरशाही एवं सामंती तत्वों के गठजोड़ को विकास मद के पैसों को बंदरबांट करने की खुलेआम साजिश करार देते हुए इस अध्यादेश को तुरंत वापस करने की मांग की। इसे लोकतंत्र एवं संविधान की आत्मा के खिलाफ बताया।
अंचल सहायक मंत्री प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि झारखंड के तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने की मांग की।
प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर, अंचल सहायक मंत्री प्रमोद कुमार चौधरी, अजय कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण गोपाल सिंह, जग्गू राय, रघुवंश राय आजाद, राम श्रृंगार सिंह मौजूद रहे।