गेंहू अधिप्राप्ति कि सुगम बनाने हेतु की मांग
गेंहू अधिप्राप्ति कि सुगम बनाने हेतु की मांग
विभूतिपुर/समस्तीपुर
प्रखंड के शाख मोहन पैक्स के अध्यक्ष राम केश्वर सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर रब्बी विपणन मौसम 20/21अंतर्गत गेहूं अधिप्राप्ति को सुगम बनाने के संबंध में मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि उक्त पदाधिकारियों के संयुक्त हस्ताक्षर से सूचना निर्गत व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ। दिए गए सूचना में पैक्स क्षेत्र में लगभग 10 से 15 क्विंटल आपूर्तिकर्ता किसान की बसावट है। खरीद व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिओनी 270 कुंटल खरीद हो जाए एवं उनका उठाव हो जाए। इस आशय को समुचित करते हुए एक समुचित प्राधिकार के नाम से निर्देश जारी करने की मांग की एवं 22रुपया प्रति बोरा के दर से उपलब्धता भी सुनिश्चित करने, समय 15 जून को बढ़ाकर 30 जून करवाने, सीसी ऋण की व्यवस्था पर्याप्त देते हुए बैंक को निर्देशित करने की मांग करते हुए कहा लगातार प्रतिदिन गेहूं की खरीद की जाए तथा सभी किसानों से खरीद हो सकने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाया जाए, सभी किसानों से नहीं खरीदने पर पैक्स के समक्ष विधि व्यवस्था की स्थिति हो जाती है जो पहले भी हो चुका है। इनको ध्यान में रख कर पैक्स के किसान को खाते में या सीधे चेक से भुगतान करने की व्यवस्था किया जाए। 13 जून तक बिक्री का प्रस्ताव भेजे हुए किसान का गेहूं लेने हेतु उपरोक्त व्यवस्था आवश्यक है। ताकि सभी किसानों के गेहूं खरीदने में सहूलियत हो सके।