June 1, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

भेड़ पालक किसान को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या*

1 min read

*भेड़ पालक किसान को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या*

विभूतिपुर/समस्तीपुर

थाना क्षेत्र के खोकसाहा एवं खदियाही के बीच में बसेरा बौर के पास भेड़ पालक किसान को हथियार बंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया। मृतक की पहचान खोकसाहा निवासी दीपक रावत उर्फ विजय रावत का 45 वर्षीय पुत्र जय लाल रावत के रूप में किया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम मृतक अपने भाई हरी लाल रावत, पुनीत राऊत के साथ घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर बसेरा बौर से पश्चिमी उत्तर बांध के पास हर रोज की तरह भेड़ को चरा कर रखता था। उसी तरह सोमवार के शाम में भी अपने दिनचर्या के अनुसार भेड़ की रखवाली के लिए तीनो भाई अपने-अपने भेड़ के पास झुग्गी बनाकर सोया हुआ था। इसी बीच देर रात कुछ अपराधी वहां आ धमका।अपराधी के आने की आहट पर कुत्ते भौंकना शुरू कर दिए जिससे तीनों भाई की नींद खुली जब टॉर्च जलाकर देखा तो दो व्यक्ति आ रहा था। पूछे जाने पर दोनों अपराधी ने मृतक के साथ गाली गलौज करने लगे। यह सुनकर तीनो भाई उस अपराधियों पर टूट पड़े एवं उसे खदेड़ना शूरु कर दिया। दोनों अपराधी तीनो को आते देख भागने लगा। इसी क्रम में बलूआही नदी की ओर जाने वाले रास्ते को पार करने के क्रम में अपराधी एवं मृतक तीनों भाई के बीच काफी दूरी हो गई। जिसका फायदा उठाकर सड़क पार करते ही अपराधी झाड़ी में छिप गया।पीछा करने वाले सड़क पर पहुंचकर खोजबीन करने लगे। तो एक व्यक्ति को झाड़ी में छुपा हुआ पता चला कि देख उसे पकड़ने का प्रयास किया। तब तक दूसरा व्यक्ति मृतक के सर में गोली मार दिया। इसकी आवाज सुनकर पीछे से आ रहे दोनों भाई, भाई को घायल अवस्था में छोड़कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। लगभग 500 मीटर तक खदेड़ कर उसे पकड़ना चाहा। लेकिन रात्रि का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहा। निराश होकर दोनों भाई अपने घायल भाई के पास आया तो उसे मृत पाया। इसकी सूचना गांव वाले को दी। गांव वालों को इसकी सूचना मिलते हैं आनन-फानन में चारों तरफ से दौड़कर वहां पहुंचे। उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि खोकसाहा निवासी जय लाल रावत की मौत के बाद भी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत व्यक्ति को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस अपने दल बल के साथ मामले की जांच में तत्क्षण जुट गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के सर में गोली लगा हुआ है। परिजनों के आवेदन की प्रतीक्षा की जा रही है। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

*भेड़ पालकर करता था परिवार का भरण पोषण*

खोकसाहा निवासी मृतक जय लाल राउत अपने परिवार एवं बच्चों के साथ मिलकर भेड़ पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इनकी मौत के बाद उस घर में भरण पोषण की समस्या सामने आ गया।150 से अधिक भेड़ का भी पालन पोषण करते थे। यह बातें मृतक की पत्नी देव कला देवी ने पति के मृत शरीर से लिपटकर बोलते बोलते मूर्छित हो जाती व मूर्छा भंग होते ही बार-बार इस बात को दोहराते की मेरे घर में भरण पोषण कौन करेगा। मृतक अपने पीछे पत्नी देव कला देवी, दो पुत्र सोनू राउत, रोशन कुमार,तीन पुत्री रूबी कुमारी, रूपा कुमारी, अंशु कुमारी को छोड़कर चला गया है। जिसमें मात्र एक बड़ी बेटी रूपा कुमारी जिसका शादी हो चुका है। सभी बच्चे छोटे-छोटे हैं। अब इसके भरण पोषण की भारी समस्या है।

*खोकसाहा में भेड़ पालक किसानों की हत्या की घोर निंदा करते हुए मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने का किया मांग*

भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल कमेटी विभूतिपुर के अंचल सचिव कृष्णमूर्ति ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला के कप्तान ही अपराधियों के सांठगांठ में रहते हैं।संगीन मामले में गोल माल कर ते है, पुलिस प्रशासन से एक विधायक की सुरक्षा संभव नहीं हो सकती है, अपराधी सरगना के इशारे पर अपराधियों के पक्ष में बयान देते हैं तो ऐसी स्थिति में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। जिसका उदाहरण विभूतिपुर के खोकसाहा में भेड़ पालने वाले किसान जो अपने भेड़ की सुरक्षा में खेत में था। जिसकी हत्या अपराधी के द्वारा सरेआम किया गया। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि इस घटना गहन जांच कर घटना में संलिप्त अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस घटना की निंदा करने वालों में जागेश्वर महतो, सुनील कुमार, विजय कुमार महतो, राम आशीष महतो, कांति कुमार, रामजी महतो, विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया एवं मुआवजे की मांग की।

*विभूतिपुर पुलिस हुआ सख्त, घटना के तुरंत बाद घटना में संलिप्त अपराधियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है, मृतक के अंतिम संस्कार के बाद अपराधियों की शिनाख्त कर उसे जेल भेजा जाएगा। तब तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।*

पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही गांव में मातम छा गया। लोगों की आंखें नम हो गईं। सभी इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा दिलाने की मांग किया। शव घर आते ही पत्नी देवकली देवी, सहित उनके पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अंतिम संस्कार के लिए बूढ़ी गंडक नदी नरहन घाट ले जाया गया। जहां उनका पुत्र सोनू कुमार ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.