October 4, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

आरपीएफ पोस्ट सोनपुर द्वारा दिघवारा स्टेशन पर 08 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ती को किया गिरफ्तार-

1 min read

आरपीएफ पोस्ट सोनपुर द्वारा दिघवारा स्टेशन पर 08 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ती को किया गिरफ्तार-

रिपोर्ट गोपाल सहनी
बुधवार 04 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देश पर उ नि बिपिन कुमार साथ एएसआई विजय कुमार रे सु बल बाह्य चौकी दिघवारा के साथ जीआरपी सोनपुर के स अ नि विकाश कुमार सिंह द्वारा आपराधिक गतिविधि निगरानी एवम प्रतिबंधित सामानों की चेकिंग के दौरान दिघवारा स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर पूरबी छोर पर एक व्यक्ती को एक झोले के साथ संदेहास्पद स्थिति में पाया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम कृष्णा कुमार उम्र 19 वर्ष पिता दिनेश्वर राय घर सबलपुर चहारम थाना सोनपुर जिला सारण बताया वहीं उसके पास पाए गए झोले को स्वतंत्र गवाहों के समक्ष खोलकर विधिवत चेक करने पर उसमें आठ बोतल magic moments remix green apple vodka batch no 931 MFG DATE 26/08/23 मूल्य 670/ मात्रा 750 ML फोर सेल इन उत्तर प्रदेश पाया गया। एवम पकड़े गए व्यक्ति कृष्णा कुमार के पास से एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल सिम नंबर 6287044536 लगा हुआ मिला।बाद मौके पर ही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष जब्ती सूची बनाकर बरामद शराब, मोबाइल को जब्त किया गया। एवम् उपरोक्त घटना के सम्बन्ध एक लिखित प्राथमिकी उ नि बिपिन कुमार द्वारा जीआरपी सोनपुर को दिया गया है। मामला दर्ज होने पर प्रगति रिपोर्ट से श्रीमान जी को अवगत कराया जाएगा। बरामद सभी अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 6 लीटर तथा कुल कीमत ₹ 5360 आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.