June 1, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

जद (यू ) दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने सुरेंद्र शास्त्री ।

1 min read

जद (यू ) दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने सुरेंद्र शास्त्री । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर( वैशाली) जिले के जनता दल यू के वरिष्ठ नेता महुआ विधानसभा के पूर्व जदयू उम्मीदवार सुरेंद्र पासवान शास्त्री को जदयू प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है, साथ ही साथ समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है । बिहार प्रदेश दलित प्रकोष्ठ जदयू प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वैशाली जिला के महुआ प्रखंड के कुशहर खास निवासी जदयू वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पासवान शास्त्री को प्रदेश महासचिव के साथ-साथ समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई। पूर्व में भी श्री शास्त्री जदयू के दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ,प्रदेश राज्य परिषद कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे है ।महुआ विधानसभा जदयू के प्रत्याशी के रूप में भी वे अपना भाग्य आजमा चुके हैं। श्री शास्त्री ने बताया कि बिहार सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिन्हा ,माननीय प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक उमेश सिंह कुशवाहा एवं दलित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रमन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है ,उसका निर्वहन मैं दिलो जान से करूंगा । सुरेंद्र शास्त्री के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी ।बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष रोबिन सिंह, जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अजय भूषण दिवाकर , महुआ विधानसभा से प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन, प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन ,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह मनोज कुमार राय सहित सैकड़ों लोग शामिल है ।कार्यकर्ताओं ने श्री शास्त्री के प्रति अपना भरोसा जताते हुए लगन व परिश्रम से कार्य करने की इच्छा जाहिर की है। अब आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा की प्रदेश कमेटी श्री शास्त्री पर जो भरोसा जताया है, उस पर कितना खरा उतर पाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.